असम

असम में खदान में फंसे 1 मजदूर का शव निकाला गया, 8 लोग अभी भी फंसे हैं

|

Share:


असम के उमरांगशु इलाके में स्थित एक कोयला खदान में फंसे 9 मजदूरों में से 1 का शव निकाला गया है.

बुधवार को गोताखोरों ने शव निकाला. अन्य 8 लोगों की तलाश की जा रही है.

गौरतलब है कि असम के दीमा हसाओ जिले के उमरंगाशु इलाके में सोमवार को मजदूर कोयला निकालने खदान के भीतर गये थे लेकिन अचानक पानी का रिसाव होने से मजदूर फंस गये. 40 के करीब मजदूर वापस लौट आये थे लेकिन 9 लोग अंदर फंसे रह गये.

एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और असम राइफल्स की संयुक्त टीम राहत और बचाव कार्य में लगी हुई है.

 

खदान में मिला है मजदूर का शव
एनडीआरएफ की पहली बटालियन के कमांडेंट एचपीएस कंडारी ने बताया कि मंगलवार को भी कई प्रयास के बाद सफलता नहीं मिली थी. आज हमारी टीम ने खदान में गोता लगाया और एक मजदूर का शव मिला.

उनका कहना है कि अन्य स्थानों पर गोता लगाना अलग बात है लेकिन यहां इन परिस्थितियों में हमें विशेषज्ञों की जरूरत होती है.

उन्होंने कहा कि यहां अनुमान भी लगाया जा सकते कि अंदर क्या परिस्थिति है. एचपीएस कंडारी ने बताया कि हमें बताया गया है कि यहां चूहों का बिल है.

बचाव अभियान भी जोर-शोर से जारी है
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि बचाव अभियान जोर शोर से जारी है.

सेना और एनडीआरएफ के गोताखोर खदान में उतर रहे हैं. उन्होंने कहा कि नौसेना के जवान भी मौके पर मौजूद हैं और राहत-बचाव कार्य में लगे हैं. उन्होंने जानकारी दी है कि एसडीआरएफ के डी-वाटरिंग पंप उमरंगशु से घटनास्थल के लिए रवाना हो गये हैं.

इनके अलावा ओएनजीसी के डी-वाटरिंग पंप को कुंभीग्राम से एमआई-17 हेलिकॉप्टर पर लोड किया गया है. हिमंता बिस्वा सरमा ने भी यह जानकारी दी है कि 1 मजदूर का शव निकाला गया है.

Tags:

Latest Updates