PMCH हॉस्टल में आधी रात को लगी आग, स्टूडेंट का सारा सामान जलकर हुआ राख

,

|

Share:


TFP/BIHAR : पटना के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के चाणक्य हॉस्टल के एक कमरे में देर रात करीब 11:45 मिनट पर आग लग गई थी.

इसके कारण कैंपस में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. दमकल कर्मियों को भी मौके तक पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.

मिली जानकारी के मुताबिक डिस्ट्रिक्ट फायर ऑफिसर मनोज नट समेत 10 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची हुई थी. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है.

आग, चाणक्य हॉस्टल के G+2 वाली बिल्डिंग की सेकेंड फ्लोर पर एक मेडिकल स्टूडेंट के कमरे में लगी और फैलने लगी. इससे मेडिकल स्टूडेंट के बेड समेत कई सामान जल गए.

वहीं पटना जिले के डिस्ट्रिक्ट फायर ऑफिसर मनोज नट ने बताया कि हॉस्टल के एक कमरे में आग लगी थी.

आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट थी. मौके पर मौजूद स्टूडेंट ने पहले आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन जब सफल नहीं हुए तो डायल 112 और फायर ब्रिगेड को सूचना दी.

सूचना मिलने के 10-15 मिनट के अंदर ही दमकलकर्मी पहुंच गए और लगभग 30 मिनट के बाद आग पर काबू पाया.

Tags:

Latest Updates