शराब घोटाला मामले में ईडी ने झारखंड सरकार के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के बेटे रोहित प्रियदर्शी उरांव से बीते गुरुवार को लंबी पूछताछ की है. बीते कल रोहित दिन के 11 बजे ईडी के रांची जोनल ऑफिस पहुंचे थे. आपको बता दें कि एजेंसी ने शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी की कंपनी में पार्टनरशिप व कारोबार साझेदारी के संबंध में रोहित से पूछताछ की गई है. शराब के थोक कारोबार को लेकर विभागीय आपत्ति के बाद वित्त विभाग ने इसे मंजूरी दी थी. इस मामले में भी रोहित से पूछताछ की गई है.
हालांकि, पूछताछ के दौरान रोहित उरांव ने क्या बताया है, इसकी जानकारी अभी तक बाहर नहीं आ पाई है. छापेमारी के दौरान जो 30 लाख रुपए बरामद हुए थे उसको लेकर भी ईडी ने सवाल किया है कि आखिर इस पैसे का सोर्स क्या है.
ईडी ने शराब घोटाले मामले में 23 अगस्त को रांची सहित धनबाद, गिरिडीह, देवघर, दुमका, गोड्डा और कोलकाता में एक साथ छापेमारी की थी. इसमें योगेंद्र तिवारी व उसके भाई अमरेंद्र तिवारी सहित उनके कई सहयोगियों के ठिकाने शामिल थे.
ईडी ने जब शराब घोटाला को लेकर छापा मारा था. उस वक्त झारखंड के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव के बेटे रोहित उरांव के आवास पर भी छापा मारा था.