आज डुमरी की जनता के लिए खास दिन है. डुमरी उपचुनाव की वोटों की गिनती हो रही है. डुमरी में 24 राउंड की वोटों की काउंटिंग पूरी हो गई है. 24 राउंड की गिनती के बाद मंत्री बेबी देवी 17153 वोटों से जीत गई है. रिपोर्ट्स के अनुसार मंत्री बेबी देवी को कुल 1 लाख 317 वोट मिले वहीं प्रतिद्वंदी यशोदा देवी को 83164 वोट मिले. इसी के साथ बेबी देवी ने पूर्व विधायक दिवंगत जगरनाथ महतो का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. गिरिडीह के पचंबा में वोटों की गिनती पूरी कर ली गई है. मतगणना स्थल पर जेएमएम के कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ लग चुकी है. सभी अबीर गुलाल उड़ाकर खुशी मना रहे हैं.
23वें राउंड में बेबी देवी को 98,622 वोट मिले. जबकि एनडीए उम्मीदवार यशोदा देवी 82,078 मिले हैं. बेबी देवी 16,544 वोट से आगे चल रही थी. इस उपचुनाव में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ से मंत्री बेबी देवी और एनडीए के तरफ से यशोदा देवी के बीच सीधी टक्कर थी.बीते 5 सितंबर को इस उपचुनाव को लेकर वोट डाला गया था.