रोहित शर्मा

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद होगा रोहित शर्मा के करियर पर फैसला, बुमराह को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी!

|

Share:


रोहित शर्मा ही चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे.

शनिवार और रविवार को मुंबई में बीसीसीआई की रिव्यू मीटिंग में तय हुआ कि रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया द्वारा हासिल की गयी उपलब्धियों को देखते हुए उनको एक और मौका दिया जायेगा.

गौरतलब है कि हालिया संपन्न बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-1 से हार मिली. पूरी सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला खामोश रहा. रोहित शर्मा पहला टेस्ट नहीं खेले थे. आखिरी टेस्ट मैच में उन्होंने अपनी खराब फॉर्म को देखते हुये खुद को प्लेइंग 11 से बाहर रखा था. उनकी जगह जसप्रीत बुमराह ने कप्तानी की थी. सीरीज के बीच से ही रोहित शर्मा के अंतर्राष्ट्रीय करियर पर सवालिया निशान लगना शुरू हो गया था.

सिडनी टेस्ट के बाद तो उनके रिटायरमेंट की चर्चा भी हो रही थी.

हालांकि, अगले महीने से शुरू होने जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी तक रोहित शर्मा को ही कप्तान बनाये रखने का फैसला किया गया है. गौरतलब है कि मुंबई में हुई इसी मीटिंग में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को अगले कप्तान के तौर पर तैयार करने पर चर्चा हुयी.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया द्विपक्षीय सीरीज में टीम इंडिया को एकमात्र जीत बुमराह की कप्तानी में ही मिली थी.

रोहित की कप्तानी में जीते टी20 वर्ल्ड कप
गौरतलब है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में 2023 वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने लगातार 10 मुकाबले जीते. हालांकि, टीम खिताब से चूक गयी. वेस्टइंडीज में टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने खिताब जीता.

उनकी कप्तानी में एक बार टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंनशिप के फाइनल में पहुंची.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से बाहर हुआ भारत
गौरतलब है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम को 10 साल बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार मिली. इससे पहले लगातार 2 सीरीज टीम इंडिया ने जीती थी. इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज भी टीम इंडिया 0-3 से हार गयी.

श्रीलंका में टीम इंडिया ने वनडे श्रृंखला गंवा दी.

यह सब रोहित शर्मा की कप्तानी में हुआ. इस दौरान बल्लेबाजी में भी उनका प्रदर्शन गिरा. गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा जैसे सीनियर खिलाड़ियों ने इस फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी. हालांकि, अब इनके टेस्ट करियर पर भी प्रश्नचिन्ह लग गया है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार के बाद टीम इंडिया लगातार तीसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतने से चूक गयी.

Tags:

Latest Updates