मो. शमी

मो. शमी की टीम इंडिया में हुई वापसी, इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज खेलेंगे

|

Share:


 

मोहम्मद शमी की टीम इंडिया में वापसी हो गयी है. उनको इंग्लैंड के खिलाफ 22 जनवरी से शुरू होने जा रहे टी20 सीरीज के लिए चुना गया है. भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मो. शमी ने आखिरी बार 2023 वनडे वर्ल्ड कप में ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला था.

वह टखने में चोट की वजह से टीम से बाहर हो गये थे.

इसके बाद उन्होंने सर्जरी कराई थी और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे थे. हालांकि, इस दौरान मो. शमी ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में भी हिस्सा लिया था.

उम्मीद थी कि उनको हालिया संपन्न बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में चुना जायेगा लेकिन बीसीसीआई की मेडिकल टीम शमी को लेकर आश्वस्त नहीं थी. हालांकि, अब इंतजार खत्म हुआ और मो. शमी ने टी20 टीम में जगह बनाई है.

इस सीरीज में मो. शमी के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा कि वह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में जगह बना पायेंगे या नहीं.

ऑस्ट्रेलिया में महसूस हुई थी शमी की कमी
गौरतलब है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया का खिलाफ टीम इंडिया की हार के बाद कई दिग्गजों ने शमी की गैरमौजूदगी पर सवाल उठाये थे.

पूर्व क्रिकेटर और टीम इंडिया के कोच रह चुके रवि शास्त्री ने कहा था कि यदि मैं चयन की पोजिशन में होता तो मो. शमी को ऑस्ट्रेलिया लेकर जाता.

सिडनी टेस्ट में आखिरी दिन प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की चोट के बाद शमी की कमी महसूस हुयी क्योंकि मो. सिराज उतने प्रभावी साबित नहीं हुये. आकाशदीप से भी कोई खास मदद नहीं मिली.

आखिरी बार वनडे वर्ल्ड कप में खेले थे शमी
2023 में वनडे वर्ल्ड कप में भी मो. शमी को देरी से प्लेइंग 11 में जगह मिली थी.

हालांकि, टीम में वापसी करते ही उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था. न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने 5 विकेट हासिल किए. इंग्लैंड के खिलाफ भी प्रभावी प्रदर्शन किया. हालांकि, दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से चोटिल होकर वह टीम से बाहर हो गये.

इसके बाद उनको पूरे सवा साल तक बाहर बैठना पड़ा.

 

Tags:

Latest Updates