लोबिन हेम्ब्रम

लोबिन हेम्ब्रम बोरियो विधानसभा में होंगे BJP के उम्मीदवार?

|

Share:


लोबिन हेम्ब्रम बीजेपी में शामिल होने के बाद पहली बार बोरियो विधानसभा क्षेत्र में लौटे. बोरियो बाजार में नुक्कड़ सभा को संबोधित भी किया.

इस दौरान द फोर्थ पिलर से खास बातचीत में पूर्व झामुमो विधायक ने कहा कि वह बोरियो विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं.

लोबिन हेम्ब्रम ने कहा कि अभी तो उम्मीदवारों का ऐलान नहीं हुआ है. मुझे पूरा यकीन है कि जब भी उम्मीदवारों की सूची जारी की जायेगी उसमें मेरा नाम होगा.

लोबिन हेम्ब्रम ने कहा कि मुझे यकीन है कि मैं बोरियो विधानसभा से बीजेपी के टिकट पर जीत दर्ज करूंगा.

लोबिन हेम्ब्रम 5 बार बीजेपी के विधायक रहे
गौरतलब है कि लोबिन हेम्ब्रम बोरियो विधानसभा से 5 बार झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक रहे हैं.

2019 में भी उनको जीत मिली.

हालांकि, इस लोकसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में राजमहल लोकसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी विजय हांसदा के खिलाफ चुनाव लड़ने की वजह से उनको 6 साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया गया था.

स्पीकर न्यायाधिकरण में दल-बदल का मामला भी चला और उनकी विधायकी भी रद्द कर दी गयी.

31 अगस्त को लोबिन हेम्ब्रम ने बीजेपी ज्वॉइन कर लिया.

लोबिन हेम्ब्रम ने द फोर्थ पिलर से की खास बातचीत
द फोर्थ पिलर से खास बातचीत में लोबिन हेम्ब्रम ने कहा कि ना केवल बोरियो विधानसभा में बल्कि संताल परगना के अन्य हिस्सों में भी मैं जाऊंगा.

लोगों को हेमंत सरकार की नाकामयाबी बताऊंगा. मुझे यकीन है कि हम पूरे संताल परगना से झारखंड मुक्ति मोर्चा को खदेड़ पाने में सफल रहेंगे.

लोबिन हेम्ब्रम ने आरोप लगाया कि उनको मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सच बोलने की सजा दी. उन्होंने कहा कि मैंने तो बस चुनावी मेनिफेस्टो याद दिलाकर हेमंत सरकार से सवाल पूछे. जनता के हित में काम करने को कहा.

लोबिन हेम्ब्रम ने कहा कि अब झामुमो गुरुजी (शिबू सोरेन) की पार्टी नहीं रही. यहां अब वरीय नेताओं का सम्मान नहीं होता.

लोबिन की एंट्री से बोरियो में दिलचस्प हुई लड़ाई
गौरतलब है कि लोबिन हेम्ब्रम के बीजेपी में शामिल होने से बोरियो विधानसभा में टिकट की लड़ाई दिलचस्प हो गई है.

बीजेपी इस समय उम्मीदवारों के नाम पर मंथन कर रही है. बोरियो विधानसभा में कई दावेदार हैं. लोबिन हेम्ब्रम कह चुके हैं कि वह बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे.

2 बार बोरियो विधानसभा के विधायक रहे ताला मरांडी भी रेस में हैं. उन्होंने 2024 का लोकसभा चुनाव बीजेपी के टिकट पर लड़ा था.

2019 में सूर्यनारायण हांसदा उम्मीदवार थे.

सवाल है कि बीजेपी किस मैच जिताऊ खिलाड़ी मानती है?

Tags:

Latest Updates