RJD ने झारखंड की 22 विधानसभा सीटों पर दावा किया है. झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कभी भी हो सकता है.
सियासी दल तैयारी में जुटे हैं. गठबंधन में सीट शेयरिंग और उम्मीदवारों के नाम की चर्चा हो रही है. इस बीच इंडिया गठबंधन में अहम घटक दल के रूप में शामिल आरजेडी ने झारखंड की 22 विधानसभा सीटों पर दावा ठोका है.
पार्टी महासचिव कैलाश यादव ने प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव के हवाले से कहा कि पार्टी कम से कम 22 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इससे कम कुछ भी मंजूर नहीं.
कैलाश यादव ने कहा कि किसी भी सूरत में आरजेडी कार्यकर्ताओं के मान और स्वाभिमान से समझौता नहीं होगा. उन्होंने जानकारी दी है कि 8 सितंबर को सरायकेला के श्रीराम डिवाइन स्कूल सभागार में विराट कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा.
इसमें प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव, प्रधान महासचिव संजय प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री सुरेश पासवान सहित कई अन्य नेता-पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.
आरजेडी कार्यकर्ताओं का सम्मेलन 8 अगस्त को
पार्टी महासचिव कैलाश यादव ने कहा कि कार्यकर्ताओं को पार्टी का एजेंडा बताया जायेगा. उनको चुनाव की तैयारियों में जुट जाने का निर्देश दिया गया है.
इस दौरान उन्होंने बीजेपी को भी आड़े हाथों लिया. कहा कि लालू यादव का नाम आते ही बीजेपी और संघ का मानसिक संतुलन बिगड़ जाता है.
उन्होंने चंपाई सोरेन और लोबिन हेम्ब्रम के बीजेपी में शामिल होने का जिक्र करते हुए कहा कि ये पार्टी अपने विचारधारा के खिलाफ वले नेताओं को लोभ-लालच देकर शामिल करा रही है.
कैलाश यादव ने कहा कि बीजेपी पहले से स्थापित 2 आदिवासी नेता बाबूलाल मरांडी और अर्जुन मुंडा को दरकिनार कर पार्टी में चंपई सोरेन, सीता सोरेन, मधु कोड़ा और गीता कोड़ा सरीखे नेताओं को आयात कर रही है.
उनको आदिवासी चेहरा बनाया जा रहा है.
आरजेडी ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया
कैलाश यादव ने कहा कि आरजेडी के लोग मजबूत इच्छाशक्ति के साथ चुनाव मैदान में जायेंगे. लोकसभा में 5 आदिवासी सीटों पर बीजेपी को शिकस्त मिली. बीजेपी राज्य में गिरगिट की तरह रंग बदलने वाले बोरो प्लेयर्स के सहारे लड़ने जा रही है. फिर औंधे मुंह गिरेगी. उन्होंने कहा कि युवा नेता तेजस्वी यादव की लोकप्रियता से झारखंड के युवा उत्साहित हैं. महागठबंधन फिर सरकार बनायेगा.
इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग पर होगा विवाद!
गौरतलब है कि झारखंड में इंडिया गठबंधन में झारखडं मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस, आरजेडी और भाकपा (माले) है. 2019 में आरजेडी से चतरा सीट से एकमात्र विधायक सत्यानंद भोक्ता जीते थे.
2024 विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर कह चुके हैं कि गठबंधन हेमंत सोरेन के चेहरे पर चुनाव लड़ेगा.
इस बीच चुनाव समिति की बैठक में पार्टी को सभी 81 सीटों पर तैयारी करने के लिए कहा गया है. कुछ महीने पहले हुसैनाबाद में कल्पना मुर्मू सोरेन की मौजूदगी में झामुमो ने कहा था कि उनकी तैयारी 81 सीटों पर है.
अब आरजेडी ने 22 सीटों पर दावा कर दिया है. भाकपा (माले) की भी डिमांड बढ़ेगी. सवाल है कि इंडिया गठबंधन में किस घटक दल को कितनी सीटें मिल पायेंगी.
हेमंत सोरेन का चेहरा होगा तो जाहिर है झामुमो ज्यादा सीटों पर लड़ेगा.