जम्मू कश्मीर में सेना के जवानों को मिली बड़ी सफलता, तीन आतंकियों को किया ढेर

|

Share:


जम्मू कश्मीर में भारतीय सेना को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जम्मू-कश्मीर में जवानों के हाथों तीन आतंकी ढेर हो गए. जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना के जवानों ने 3 आतंकियों को मार गिराया है. इनमें से दो आतंकी  माछिल और एक तंगधार में मारा गया.

इस बारे में सेना ने बताया कि माछिल और तंगधार में 28-29 अगस्त की देर रात खराब मौसम के बीच संदिग्ध गतिविधि देखी गई. इसके बाद यहां सेना और पुलिस ने सर्च अभियान शुरू किया. इस दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई. तलाशी के दौरान देर रात करीब 11:45 बजे आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी हुई.

बता दें बीते 14 अगस्त को डोडा में आतंकी और सेना के जवानों के मुठभेड़ में कैप्टन दीपक सिंह शहीद हो गए थे. 16 जुलाई को भी डोडा के डेसा इलाके में मुठभेड़ के दौरान एक कैप्टन समेत 5 जवान शहीद हुए थे.

 

 

Tags:

Latest Updates