यूपी में दो भाईयों ने मिलकर सरकारी स्कूल में बना दी कब्र !

,

Share:

TFP/DESK : हर दिन देश के कोने कोने से अजीबोगरीब मामले सामने आते रहते हैं. और ऐसा ही कुछ मामला उत्तर प्रदेश से समाने आया है. जहां दो भाईयों ने मिलकर एक सरकारी स्कूल में क्रब बना दी.

ये घटना उत्तर प्रदेश के कौशांबजी जिले का है .दरअसल स्कूल जब दो दिन के बाद खुला तो अंदर का नजारा देखकर शिक्षक हैरान रह गए, स्कूल के प्रधानाध्यपाक ने इस मामले की जानकारी पुलिस और बीएसए को दी. जिसके बाद मौक पर पुलिस पहुंची और बनाए गए क्रब को हटाया और शिक्षक की शिकायत पर मामला दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

बताया जाता है कि सरकारी स्कूल के आसपास कई लोगों के कब्रें हैं, और हासिम और कासिम नाम के दो युवक ने स्कूल की छुट्टी के दारमियान के कब्र बनाया है. वो दोनों सगे भाई है.

करीब 30 साल पहले इनकी बहन सितारा की सांप के काटने मौत हो गई थी. उन्हें इसी कब्रिस्तान में दफनाया गया था, जब प्राइमरी स्कूल बना तो सरकार की ओर से बाउंड्री करा दी गई , जिसमें सितारी की कब्र भी बाउड्री के अंदर आ गई. और जब स्कूल दो दिन के लिए बंद हुआ तो दोनों भाईयों ने मिलकर कब्र को पक्का कर दिया.

Tags:

Latest Updates