Ranchi : झारखंड में सियासी बवाल के बीच पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की बेटी दुखनी सोरेन ने अपने पिता को लेकर सोशल मीडिया एक्स पर एक भावुक पोस्ट किया है.
https://x.com/DukhniS/status/1826957967930835123
दुखनी सोरेन ने अपने पोस्ट में लिखा है. -‘मेरे पिता, जीवन की शुरुआत से ही सदैव लोगों के लिए आंदोलन किया. जिनके बदन पर कपड़े और चप्पल तक नहीं होते थे. आंदोलन के फलस्वरूप टाटा स्टील और यूसीआईएल समेत कई कंपनियों में हजारों लोगों को परमानेंट नौकरी मिली.
नए अध्याय के साथ झारखंड के उज्ज्वल भविष्य की मजबूत नींव रखी जा रही हैं. वहीं उनकी बेटी के पोस्ट को राजनीतिक दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
बता दें कि चंपाई सोरेन दिल्ली से लौटने के बाद लगातार कोल्हान क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. और वे अलग संगठन बनाने का भी ऐलान कर चुके है.