बाबूलाल मरांडी लगातार सीएम हेमंत सोरेन पर हमलावर हैं. एक बार फिर बाबूलाल ने सीएम पर ट्विटर के माध्यम से हमला बोला है. बाबूलाल मरांडी ने झारखंड के ग्रामीण इलाकों में सड़क नहीं पहुंचने पर सीएम पर निशाना साधा है. गौरतलब है कि बाबूलाल मरांडी ने अखबारों की कटिंग को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (एक्स) पर शेयर करते हुए लिखा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सड़कविहीन गड्ढायुक्त झारखंड बनाने में व्यस्त हैं. उन्होंने जो अखबार कटिंग शेयर की हैं उनमें सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों में मरीजों को खटिया से ढोने की तस्वीरें छपी हैं.
बाबूलाल मरांडी के ट्वीट में क्या लिखा है!
बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर लिखा- हेमंत सरकार ने झारखंड में सड़कों का जाल ऐसा बिछा रखा है कि वह धरातल पर दिख ही नहीं रही है, जो दिख भी रही हैं वो हैं पगडंडियां, जिन्हें कागजों में मुख्यमंत्री जी रोड कहते हैं. झारखंड में अस्पताल तक पहुंचने के लिए खटिया और कंधों का मजबूत होना जरूरी है, क्योंकि यहां न तो एंबुलेंस (ममता वाहन) आती है और न ही मुख्यमंत्री जी की ममता. दोनों के अभाव में गरीब परिवारजनों का हाल बेहाल है, उन्हें पगडंडियों में हेमंत के बिछाए कांटों से उतना कष्ट नहीं होता है, जितना तड़पते स्वजनों को खटिया में उठाकर चलने और अस्पताल समय से न पहुंच पाने के कारण होता है.सड़कविहीन तथा गड्ढायुक्त झारखंड बनाने की कोशिश में मुख्यमंत्री जी इतने व्यस्त हैं कि उन्हें सड़क और एंबुलेंस के अभाव में परिवारजनों की जाती हुई जान से कोई फर्क नहीं पड़ रहा है.
बाबूलाल मरांडी और बीजेपी उठा रही है सवाल
बाबूलाल मरांडी सहित पूरी भारतीय जनता पार्टी, राज्य की हेमंत सोरेन सरकार पर हमलावर है. दरअसल, यहां कभी भी विधानसभा चुनावों का ऐलान हो सकता है. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सहित भारतीय जनता पार्टी के बाकी नेता-पदाधिकारी रोजगार, स्वास्थ्य, विधि-व्यवस्था, महिला सशक्तिकरण सह सुरक्षा और कृषि-किसान के मुद्दे पर हेमंत सोरेन सरकार पर हमलावर है. हाल ही में रांची के मोरहाबादी मैदान में आक्रोश रैली का आयोजन किया गया था जिसमें जमकर बवाल हुआ था.