नेपाल बस हादसे में अब तक 27 भारतीय पर्यटकों की मौत,शवों को वापस लेकर आएगी वायुसेना

|

Share:


बीते कल नेपाल में एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. दुर्घटना स्थल से एक बड़ी अपडेट सामने आई है. बताया जा रहा है कि बस हादसे में अब तक 27 भारतीय पर्यटकों की मौत हो चुकी है. ताजा जानकारी के मुताबिक इन मृतकों में 24 लोग महाराष्ट्र के हैं. इन सभी के शवों को भारतीय वायुसेना के एक विशेष विमान से भारत लाने की तैयारी की गई है, जो आज शनिवार को नासिक पहुंचेगा. इस सिलसिले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गृह मंत्री अमित शाह से बात की है. वहीं, अमित शाह ने सीएम शिंदे को केंद्र सरकार की ओर से पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया है.

बता दें नेपाल के काठमांडू जा रही यूपी नंबर की बस तनहुन जिले में मार्स यांगडी नदी में गिर गई,महाराष्ट्र के यात्रियों ने गोरखपुर से नेपाल के लिए बस बुक की थी. पोखरा से काठमांडू जाते समय बस हादसे का शिकार हो गई थी. हादसे का शिकार हुई बस गोरखपुर के केसरवानी ट्रेवल्स की है.

Tags:

Latest Updates