Ranchi : पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन पिछले कुछ दिनों से चर्चा में बने हुए है. चंपई सोरेन झारखंड ही नहीं बल्कि पूरे भारत में चर्चा का विषय बन गये है. दरअसल टेलीविडन पर प्रसारित रियलिटी गेम शो कौन बनेगा करोड़पति में चंपई सोरेन से जुड़ा सवाल पूछा गया.
बता दें कि शुक्रवार को कौन बनेगा करोड़पति गेम शौ में हॉट सीट पर अमिताभ बच्चन के समाने बैठी बिहार से आई युवती से बीस हजार का सवाल पूछा गया था. सवाल ये था कि फरवरी 2024 में चंपाई सोरेन ने किस राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली?
इनमें पहला ऑप्शन सिक्किम, दूसरा राजस्थान, तीसरा उत्तराखंड और चौथा झारखंड था. युवती ने चौथा ऑप्शन झारखंड कहा और यह जवाब सही होने पर बीस हजार रूपया इनाम की राशि जीत ली.
मालूम हो कि कुछ दिन पहले ही चंपई सोरेन ने हेमंत सोरेन सरकार पर अपमानित करने का आरोप लगाया था. इसे लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर भी लंबा चौड़ा एक पोस्ट भी शेयर किया था वहीं हाल में उन्होंने अलग संगठन बनाने का ऐलान भी कर दिया है.