“JMM को तोड़ने की कोई मंशा नहीं, हम नया अध्याय शुरु करने जा रहे हैं “-चंपाई सोरेन

Share:

झारखंड की राजनीति में चंपाई सोरेन फिलहाल सबसे अधिक चर्चा में बने हुए हैं. बीते लगभग 6 दिनों से चंपाई सोरेन झारखंड की राजनीति का केंद्र बन गए हैं. उन्होंने ये तो साफ कर दिया कि वो अब झामुमो का हिस्सा नहीं रहेंगे लेकिन अब तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वो आगे क्या करेंगे लेकिन आज इस संशय से भी पर्दा उठने की संभावना है. आज सरायकेल में आयोजित हो रहे कार्यक्रम में जिले भर से चंपाई सोरेन के समर्थक जुटेंगे.कयास लगाए जा रहे हैं कि चंपाई इस कार्यक्रम में बड़ी घोषणा कर सकते हैं.

हालांकि बीते कल गम्हरिया में महिलाओं द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में चंपाई सोरेन ने जेएमएम के प्रति अपने लगाव को भी उजागर किया है. उन्होंने साफ कहा कि उनका मकसद न तो जेएमएम को तोड़ना है और न ही किसी को प्रलोभन देकर अपने साथ लाना है. महिलाओं द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में चंपई ने कहा कि वे जनता के प्यार और सम्मान के ऋणी हैं. चंपई सोरेन ने कहा कि भले ही उनके साथ दुर्व्यवहार हुआ, पर वो झामुमो को तोड़ने की मंशा नहीं रखते हैं. वो झारखंड मुक्ति मोर्चा के किसी नेता, विधायक या मंत्री को भी नहीं तोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि अगर कोई हमारे सफर में साथ चलना चाहता है तो उसका स्वागत जरुर करेंगे. चंपाई सोरेन ने दो पन्ने का जब भावुक पोस्ट लिखा था तब भी उन्होंने तीन विकल्प की बात की थी जिसमें एक विकल्प किसी अच्छे साथी का भी था. चंपाई सोरेन ने कार्यक्रम में यह स्पष्ट किया है कि, सीएम हेमंत सोरेन से उनकी कोई बातचीत नहीं हुई है और न ही वे अब झामुमो की ओर रुख करेंगे. वे एकला चलो के राह पर हैं और किसी अच्छे साथी की तलाश में हैं। जब साथी मिल जाएगा तो साथ हो लेंगे.

इस कार्यक्रम में चंपाई सोरेन के साथ सोनाराम बोदरा, पिंकी मंडल, रंजीत प्रधान, सानंद कुमार आचार्य, दीपक मंडल, बीटी दास आदि शामिल हुए.

आने वाले सप्ताह चंपाई सोरेन और झारखंड की राजनीति के लिए महत्वपूर्ण साबित होने वाली है. चंपाई अगले एक सप्ताह में अपने निर्णय को जनता के सामने रख नये अध्याय की शुरुआत कर देंगे. कार्यक्रम में चंपाई सोरेन ने कहा कि नए अध्याय की पटकथा लिखी जा चुकी है. जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा.

बता दें चंपाई सोरेन झामुमो से किनारा करने के बाद नए अध्याय की शुरुआत कर लगातार यात्रा कर रहे हैं. बीते तीन दिनों से वे कोल्हान क्षेत्र में दौरा और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उन्हें एकजुट करने में जुटे हैं.
इसी बीच भाजपा जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव ने चंपाई सोरेन के समर्थन में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मंत्री चंपई सोरेन के साथ दुर्व्यवहार किया गया है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है.चंपई सोरेन हेमंत सोरेन के पिता तुल्य हैं और उन्हें दो महीने के लिए हटाकर अपमानित किया गया है। आदिवासियों को हितैषी कहने वाले झामुमो को चंपई सोरेन के साथ ऐसा बर्ताव नहीं करना चाहिए था। चंपाई सोरेन शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने वाले थे लेकिन उन्हें हटा दिए जाने से नियुक्ति पत्र नहीं दे सके। चंपई सोरेन अगर भाजपा में आना चाहते हैं तो उनका स्वागत है.

Tags:

Latest Updates