चेहरा नोचा,आंखें फोड़ डाली ; झारखंड में कुत्ते ने बच्चे को दी खौफनाक मौत

,

|

Share:


TFP/DESK : पश्चिमि सिंहभूम के मनोहरपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. दरअसल, आवार कुत्ते ने घर में घुसकर आंगन में खाट पर सो रही छह महीने की मासूम को नोच-नोचकर मार डाला. घटना रविवार सुबह गोपीपुर बांधटोला की है.

मीडिया रिर्पोट्स के मुताबिक, रविवार सुबह लगभग नौ बजे बच्ची रितिका हो को सुलाकर मां विनीता हो घर से 50 मीटर दूर शौच के लिए गयी थी और पिता अजय हो भी काम से बाहर गये थे. इसी दौरान घर के अंदर एक आवारा कुत्ता घुस गया और आंगन में खाट पर सो रही रितिका पर हमला कर दिया.

कुत्ते ने बच्ची की बायीं आंख फोड़ डाली और चेहरे पर नाखून व दांत से कई घाव कर दिये. घटना के बारे बताया जाता है कि लगभग दो मिनट में ही चेहरे को इस तरह नोचा कि जख्म के दर्द से रितिका की मौत हो गयी.

आसपास के बच्चों ने कुत्ते के मुंह व नाखूनों में खून व बच्ची पर हमला करते देखा तो उनके होश उड़ गए. घटना की जानकारी मिलने पर बच्ची को परिजन इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन  बच्ची की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. इस घटना के बाद से ग्रामिणों में आवार कुत्तों से भय का महौल बना हुआ है.

Tags:

Latest Updates