Ranchi : गोड्डा संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ. निशिकांत दुबे आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन को लेकर पहली बार. निशिकांत दुबे देवघर से गोड्डा तक ट्रेन से जाने वाले हैं। वहीं नामांकन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन, भागलपुर सांसद अजय मंडल के अलावा कई नेता शामिल होंगे.
बता दें कि साल 2019 में ही निशिकांत दुबे ने घोषणा किया था कि अगली बार अगर पार्टी ने टिकट दिया तो नामांकन करने ट्रेन से ही गोड्डा तक जाएंगे. देवघर-गोड्डा रेलवे लाईन का काम पूरा होने व ट्रेन परिचालन कराए जाने के बाद घोषणा के अनुसार ट्रेन से नामांकन करने के लिए जा रहे हैं.
ट्रेन में भाजपा प्रत्याशी के नामांकन के लिए जाने वाले कार्यकर्ताओं सहित समर्थकों की भीड़ रहेगी। गोड्डा में रक्षा मंत्री जनसभा को भी संबोधित करेंगे। साथ ही राजनाथ सिंह गोड्डा में रोड शो भी करेंगे. गोड्डा से निशिकांत दुबे का मुकाबला इंडिया गठबंधन की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव से होगा.