हेमंत सोरेन की याचिका पर 13 मई को होगी सुनवाई

, ,

|

Share:


Ranchi : पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर PMLA कोर्ट 13 मई को फैसला सुनायेगा. इससे पहले 4 मई को हुई सुनवाई के दौरान हेमंत सोरेन और ED की ओर से लगभग एक घंटे से ज्यादा समय तक बहस हुई थी. जिसके बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.

बहस के दौरान हेमंत सोरेन की तरफ से उन्हें जमानत देने के लिए दलीलें पेश की गयी. वहीं ओर ED ने हेमंत सोरेन की जमानत याचिका का विरोध किया था. अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि 13 मई को कोर्ट से हेमंत सोरेन को बेल मिलती है या नहीं.

वहीं मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली हेमंत सोरेन की याचिका पर भी सुप्रीम कोर्ट में 13 मई को सुनवाई होगी. हाईकोर्ट ने इस मामले में हेमंत सोरेन की याचिका को 3 मई को खारिज कर दी थी.

कोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि उपलब्ध दस्तावेजों के मुताबिक यह मानना संभव नहीं है कि ईडी ने याचिकाकर्ता के खिलाफ बिना किसी कारण के कार्रवाई की है. सोरेन ने इस आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है.

Tags:

Latest Updates