झारखंड में बीते कुछ दिनों से ठंड का कहर जारी है. राज्य में शीतलहर के कारण सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है. वहीं नए साल के आगाज के साथ राज्य में तापमान में भी गिरावट होने की संभावना जताई जा रही है.
मौसम विभाग के मुताबिक, एक जनवरी 2024 को मौसम खुशनुमा रहेगा. हालांकि, दो जनवरी की शाम से मौसम में बदलाव के संकेत हैं. तीन जनवरी से झारखंड के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, राज्य में फिलहाल अगले कुछ दिनों तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान भी सामान्य से कुछ अधिक ही रहेगा. इस स्थिति में राज्य के अधिकतर जिलों का अधिकतम तापमान 25 तथा न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेसि के आसपास रहने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार, 30 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर से सक्रिय हो रहा है, जिसका असर झारखंड में 2 जनवरी से बारिश के रूप में देखने को मिल सकता है. मौसम का मिजाज बदलने के साथ ही कई जिलों में बारिश की भी संभावना है. बादल छाने और बारिश के अलावा सुबह के समय कई जगहों पर घना कोहरा छाने की भी संभावना है. वहीं 4 जनवरी के बाद से मौसम साफ होने के साथ ही तापमान में गिरावट का दौर शुरु होगा.