झारखंड

झारखंड में 11 जनवरी को इन 11 जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट, शीतलहरी से राहत कब!

|

Share:


झारखंड में 11 जनवरी को 11 जिलों में घना कोहरा और धुंध का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विभाग ने गढ़वा, पलामू, चतरा, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, देवघर, दुमका, साहिबगंज, गोड्डा और पाकुड़ में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र (रांची) का पूर्वानुमान है कि अगले कुछ दिनों तक सर्दी के सितम से राहत नहीं मिलेगी.

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 11 जनवरी को रांची और इसके आसपास के इलाकों में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तो वहीं अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक हो सकता है. 11 से 13 जनवरी तक झारखंड के कई जिलों में सुबह घना कोहरा और धुंध रहेगा.

दिन चढ़ने के साथ मौसम साफ होगा लेकिन हवा चलने से कनकनी का अहसास होगा.

10 जनवरी को इन जिलों में था घना कोहरा
गौरतलब है कि गढ़वा, पलामू, चतरा, हजारीबाग, कोडरमा और गिरिडीह में 10 जनवरी को भी सुबह घना कोहरा छाया रहा. धुंध की वजह से विजिबिलिटी कम रही जिससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

पिछले दिनों घने कोहरे की वजह से हादसे भी हुये हैं.

पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी से बढ़ी कनकनी
पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी हो रही है. वहीं उत्तरी पाकिस्तान में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से ठंडी हवा बहकर आ रही है. जिसने झारखंड और पड़ोसी राज्यों में शीतलहरी बढ़ा दी है. इसलिए पूरे दिन कनकनी का अहसास होता है.

मौसम विभाग का मानना है कि अब 14 जनवरी के बाद ही कुछ राहत मिलने की उम्मीद है.

Tags:

Latest Updates