झारखंड के पूर्व सीएम और ओडिशा के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास आज शुक्रवार यानी 10 जनवरी 2025 को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेने जा रहे हैं. रिपोर्ट्स की माने में तो दिन में 12 बजकर 15 मिनट में वह हरमू स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में पार्टी की सदस्यता लेंगे. बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित करेंगे. कार्यक्रम में झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रवींद्र कुमार राय, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह और प्रदेश सदस्यता प्रभारी राकेश प्रसाद मौजूद रहेंगे.