अमर बाउरी

मंईयां सम्मान की कीमत चुका रही है झारखंड की जनता- अमर बाउरी

|

Share:


पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि झारखंड की जनता मंईयां सम्मान योजना की कीमत चुका रही है.

उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन ने कई वादों के साथ जनता का भरोसा जीता था. उन्होंने मंईयां सम्मान योजना की राशि को बढ़ाने का वादा किया था, जिसे पूरा भी किया है. इसके लिए हेमंत सोरेन सरकार बधाई की पात्र है लेकिन, कई अन्य योजनाओं का भी संचालन किया जाना था, जो लंबित है.

अमर कुमार बाउरी ने कहा कि सर्वजन पेंशन योजना के तहत बुजुर्गों, विधवा महिलाओं और दिव्यागों को पिछले 7 माह से पेंशन नहीं मिला है. बुजुर्ग दवाइयां नहीं खरीद पा रहे. विधवा और दिव्यांग जन भी अपनी रोजमर्रा की जरूरतें नहीं पूरी कर पा रहे हैं.

ठंड में गरीब और फुटपाथ पर रहने वाले लोगों को कंबल नहीं मिला है. अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है.

450 रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा किया था
अमर बाउरी ने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव पूर्व 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा किया था लेकिन अब इस वादे पर वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर का बयान सार्वजनिक हो चुका है.

कहा था कि 3200 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदेंगे लेकिन, अब 1800 या 2000 रुपये में धान खरीद की बात कही जा रही है. सरकार धान खरीदने में इतना लेट-लतीफ है कि खलिहान से धान गायब हो चुके हैं क्योंकि निजी व्यापारियों ने खरीद लिया.

अमर बाउरी ने कहा कि मंईयां सम्मान पर अपनी पीठ थपथपाने वाली हेमंत सरकार को अधूरी योजनाओं पर खेद भी व्यक्त करना चाहिए.

गौरतलब है कि भाजपा लगातार मंईयां सम्मान योजना पर सवाल उठा रही है.

मुख्यमंत्री ने लेख लिखकर गिनाए हैं फायदे
वहीं, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कई अखबारों में लेख लिखकर योजना के फायदे गिनाए हैं.

उनका दावा है कि मंईयां सम्मान योजना से झारखंड की महिलाओं में आर्थिक स्वाबलंबन और आत्मनिर्भरता आयेगी.

वहीं, बीजेपी के सवालों पर हेमंत कैबिनेट में मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि बाबूलाल मरांडी को महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की सरकारों से यही सवाल पूछना चाहिए.

Tags:

Latest Updates