पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास 14 माह बाद फिर से भाजपा में शामिल हो गए. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने उनका स्वागत किया. रघुवर दास की वापसी बड़े ही दमखम के साथ भाजपा में हुई है. पूरा प्रदेश कार्यालय ढोल नगाड़ों से गूंज रहा है, सभी कार्यकर्ताओं के चेहरे पर खुशी और उत्साह दिख रहा है. बता दें कि लंबे समय के बाद सक्रिय राजनीति में रघुवर दास की एंट्री हो गई है. अब संगठन को मजबूती के साथ धार देने की कोशिश रघुवर दास करेंगे.