देश भर में फिलहाल वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर खूब चर्चा हो रही है. अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. अरविंद केजरीवाल ने वन नेशन वन इलेक्शन पर सवाल उठाए हैं और केंद्र सरकार पर हमला बोला है. इसके साथ ही केजरीवाल ने केंद्र सरकार के सामने बड़ी मांग रख दी है. उन्होंने कहा कि हमें ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ नहीं चाहिए, हम ‘वन नेशन, वन एजुकेशन’ चाहते हैं.
वन नेशन, वन इलेक्शन पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी (BJP) एक नया हथकंडा ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ लेकर आई है. हमको वन इलेक्शन या 10 इलेक्शन या 12 इलेक्शन से क्या मिलेगा. हम वन नेशन, वन एजुकेशन चाहते हैं. सभी लोगों को समान स्तर की शिक्षा मिलनी चाहिए. हम वन नेशन, वन इलेक्शन नहीं चाहते.हमें कोई फर्क नहीं पड़ता कि एक चुनाव हो या 1000 चुनाव हो.’
बता दें इससे पहले बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी वन नेशन वन इलेक्शन को सही नहीं बताया था.