सुभाष मुंडा हत्याकांड का मुख्य आरोपी उड़ीसा से हुआ गिरफ्तार

Share:

झारखंड पुलिस को नेता सुभाष मुंडा हत्याकांड में बहुत बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने नेता सुभाष मुंडा के हत्या के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सुभाष मुंडा का हत्या कर लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी बबलू पासवान को उड़ीसा से गिरफ्तार कर लिया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार छोटू ने सुभाष मुंडा के बिजनेस पार्टनर विनोद कुमार से दोस्ती बढ़ाई और विवादित जमीन में आधी हिस्सेदारी का प्रलोभन दिया. जिसके बाद विनोद ने अपने पार्टनर सुभाष की हर गतिविधि की जानकारी छोटू को देना शुरू किया. इसके बाद छोटू ने कुख्यात अपराधी बबलू पासवान से संपर्क किया. बबलू से 15 लाख नगद और 10 डिसमिल जमीन देने की बात पर सुभाष की हत्या का सौदा तय हुआ.उसे 4 लाख नगद और 6 डिसमिल जमीन एडवांस के तौर पर दिए गए. ​जिसके बाद 26 जुलाई को बबलू ने दो शूटर भेजकर दलादली चौक पर सुभाष मुंडा की हत्या करा दी.

हत्या के बाद बबलू पुलिस के डर से फरार चल रहा था. अब बबलू के गिरफ्तारी के बाद इस मामले में और भी खुलासे होने के संभावनाएं हैं. बता दें पुलिस नें अब तक सुभाष मुंडा के हत्याकांड में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Tags:

Latest Updates