NDA के DNA में है लूट: राजेश ठाकुर

,

|

Share:


आज रांची के कांग्रेस भवन मे झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया और केंद्र की बीजेपी सरकार पर खूब निशाना साधा. राजेश ठाकुर ने बताया कि कांग्रेस द्वारा केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए अब आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जा रही है. इसी कड़ी में सोमवार यानी 4 सितंबर को सभी जिलों में कांग्रेस महंगाई के खिलाफ आंदोलन करेगी.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लूट NDA के DNA में है. लूट में छूट देना, उन्हीं की प्रवृत्ति है. जब सिलेंडर के दाम बढ़ रहे थे तब उन्हें जनता की फिक्र नहीं हुई. जब स्मृति ईरानी की पुरानी तस्वीर और वीडियो वायरल हुआ. जनता ने सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. इसके बाद प्रधानमंत्री ने 200 रुपये कम किया. इसे इस तरह से पेश किया गया कि रक्षाबंधन पर बहनों को तोहफा दिया है. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर मणिपुर की बेटियों को क्या तोहफा दिया है प्रधानमंत्री ने. पिछले नौ साल में गैस से 31.37 करोड़ लोगों को लूटने का काम किया. उज्ज्वला से 68 करोड़ से अधिक को लूटने का काम किया. इसके बाद प्रधानमंत्री को समझ आया कि जनता को बहुत लूट लिया अब थोड़ी सी रियायत दे देते हैं. पहले आदमी को प्यासा रख रहे हैं फिर दो घूंट पानी पिला कर उसे ज़िंदा रखने का काम किया जा रहा है. हर तरह से जनता को लूटने का काम किया जा रहा है. हर दिन खबरें आती हैं कि जो करोड़पति हैं, उन्हें करोड़ मिल रहे हैं और जो गरीब है उसे लूटते जा रहे हैं. जनता को लूटने के बाद यह जब थोड़ा रियासत देते हैं तो प्रचार प्रसार शुरू कर देते हैं.

वहीं प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी कहा कि देश में गरीब-गरीब होता जा रहा है और अमीर-अमीर होता जा रहा है. देश में अपराध, भ्रष्टाचार चरम पर है. इसकी जिम्मेदारी भी केंद्र सरकार की है.

 

Tags:

Latest Updates