भोपाल में जंगल की बीचों-बीच फंसी एक अनजान कार से 42 करोड़ रुपये का सोना और 10 करोड़ रुपये कैश मिले हैं. घने जंगल में एक कार के भीतर से इतना सोना और करोड़ों का कैश देख पुलिस भी चौंक गई.
बताया जा रहा है कि कार के भीतर से 52 किलो सोना बरामद किया गया है.
बताया जा रहा है कि आयकर विभाग एक केस के सिलसिले में बकायदा इस कार को ढूंढ़ रही थी इसलिए इसका मिलना कोई संयोग नहीं है. अब पुलिस और आयकर विभाग यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि कार को यहां किसने छिपाया.
इतनी संपत्ति किसकी है. इस कार के तार किन-किन लोगों से जुड़े हैं.
गौरतलब है कि भोपाल के मेंडोरी के जंगल में कार के भीतर 52 किलो सोना औऱ 10 करोड़ रुपये कैश मिला है. आयकर विभाग के अधिकारियों के साथ करीब 100 पुलिसकर्मी जंगल में सर्च ऑपरेशन पर निकले थे.
લાવારીસ ગાડીમાં મળ્યું 52 કિલો સોનુ અને 10 કરોડ રોકડા!
Bhopal | મધ્યપ્રદેશના ભોપાલ પાસેના એક જંગલમાં RTO પ્લેટ વાળી ગાડી લાવારીસ હાલતમાં મળે છે.
ગાડીની અંદર વધુ તપાસ અર્થે ચેકીંગ કરાતા અધધ 52 કિલો સોનુ મળે છે અને 10 કરોડ રોકડા પણ! #Madhyapradesh #Bhopal pic.twitter.com/sTWmv7tDjL
— Sagar Patoliya (@kathiyawadiii) December 20, 2024
सोना और कैश देख पुलिसकर्मी भी चौंक गए
जंगल के बीच इस टीम को एक कार दिखी. जब कार को खोला गया तो इसमें भारी मात्रा में सोना औऱ कैश रखा हुआ था. जब गिनती कराई गई तो पता चला कि करीब 52 किलोग्राम सोना कार में छिपाकर रखा गया था.
वहीं 10 करोड़ रुपये भी नगदी में मिले.
गिनती खत्म हुई तो पुलिसकर्मी भी चौंक गये. कहा जा रहा है कि आयकर अधिकारियों को भी विश्वास नहीं हो रहा था कि किसी ने कार में इतनी भारी भरकम संपत्ति छिपाकर रखी थी. अब पुलिस और आयकर विभाग यह पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि इतना सारा पैसा और सोना किसका है.
इसका इस्तेमाल कहां किया जाना था. इसमें कौन लोग शामिल हो सकते हैं.
पूरे मामले की छानबीन में जुटी आईटी और पुलिस
कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आयकर विभाग की टीम ने करीब 100 पुलिसकर्मियों के साथ घने जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया.
उनको इनपुट मिली थी कि जंगल में भारी मात्रा में सोना और कैश छिपाया गया है. हालांकि उनको अंदाजा नहीं था कि उन्हें जंगल में एक कार से 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति मिलेगी. फिलहाल, सोना और कैश को जब्त कर लिया गया है और छानबीन जारी है.
52 किलोग्राम सोना और 10 करोड़ रुपये कैश की बरामदगी की खबर पूरे भोपाल में चर्चा का विषय बन गयी है.