अब झारखंड के लोग मोबाइल फोन से ही जमा कर सकेंगे बिजली बिल !

, , ,

|

Share:


TFP/DESK : JBVNL ने उपभोक्ताओं के लिए एक अच्छी पहल की शुरुआत कर दी है. बिजली बिल पाने और जमा करने से परेशान उपभोक्ताओं को अब उनके रजिस्टर्ड मोबाइल के व्हाट्स एप पर बिजली बिल भेजा जाएगा.

इस बिल के साथ ही क्यू ओर कोड भी होगा. जिसे स्कैन कर उपभोक्ता आसानी से घर बैठे अपना बिजली बिल जमा कर सकते हैं. फिलहाल इसे रांची सर्किल के 5.80 लाख उपभोक्ताओं के लिए शुरू किया जा रहा है.

बता दें कि बिजली विभाग इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा सके, इसके लिए जागरूकता अभियान भी शुरू करेगी.

इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर ली गई हैं. उपभोक्ताओं के पास इस माध्यम से बिल जमा करने के अतिरिक्त पुराने विकल्प भी होंगे. इसे लेकर जेबीवीएनएल की ओर से जानकारी दी गई है.

Tags:

Latest Updates