भाजपा –झामुमो के बीच छिड़ी जुबानी जंग, सुप्रियो भट्टाचार्य ने भाजपा को लेकर कह दी ये बात

,

Share:

झारखंड में भाजपा और झामुमो के बीच फिर से बहस छिड़ गई है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कई मुद्दों पर झामुमो की हेमंत सरकार को घेरा है. वहीं झामुमो के महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रिया भट्टाचार्य ने भी भाजपा की बयानों पर पलटवार किया है.
बाबूलाल मरांडी ने राज्य में बढ़ रही धर्मांतरण के मामले पर हेमंत सरकार पर निशाना साधा है और सरकार पर गंभीर आरोप भी लगाए है. बाबूलाल ने कहा कि – पिछली सरकार में धर्मांतरण को पर कानून बनाया गया था और इसमें सजा का भी प्रवाधान था लेकिन हेमंत सरकार के आने के बाद इस पर कार्रवाई समाप्त हो गई है. उन्होंने कहा कि भाजपा जब सरकार में थी तब आस्था के केंद्रों को सरकारी प्रयास से संरक्षित किया गया पर हेमंत सरकार बनी तो इसे शिथिल किया गया .वहीं बाबूलाल ने यह भी कह दिया कि राज्य सरकार अपराध पर भी लगाम कसने में नाकाम है. मानसिक रुप से सांप्रदायिक अफसरों को पदास्थापित किया जाता है. ये अफसर गड़बड़ करने वालों को प्रोटेक्शन दे रहे हैं. सरकारों ने दंगाइयों को संरक्षण दिया है.
इतना ही नहीं भाजपा के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने भी झामुमो को घेरे में लिया और कहा कि एनआरसी के मुद्दे पर झामुमो को सांप क्यों सूंघ जाता है. वह बांग्लादेशी व रोहिंग्या मुसलमान को समर्थन करने वाली पार्टी है .तभी यह नहीं चाहती कि अल्प संख्यक कल्याण योजनाओं का हिस्सा झारखंड के मुसलमानों को मिले.
भाजपा के बयानों पर झामुमो के प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने पलटवार किया है.सुप्रियो भट्टाचार्य ने बीते कल प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा पर निशाना साधा. सुप्रियो ने कहा कि उत्तराखंड के टनल में झारखंड के 15 साथी फंसे हुए हैं। इस तरह की घटना भारतीय जनता पार्टी के शासन काल में हुई है। देश में इंफ्रास्ट्रक्चर पर्यावरण को खत्म करने में जुट गई है। उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि राज्य में विपक्ष के नेताओं का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है खास कर बाबूलाल मरांडी का। वो कह रहे हैं कि यहां की सरकार गंभीर नहीं हैं।
सुप्रियो ने कहा कि हेमंत सोरेन से अधिक संवेदनशील कोई और नहीं हो सकता है। इसका उदाहरण कोरोना के समय में पूरे देश को दिखा है कि मजदूरों को ट्रेन से, सड़क से, हवाई जहाज से लाया गया था। उत्तराखंड में जो टनल बन रही है वह योजना केंद्र की है लेकिन वहां कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है कि अगर मजदूर फंसते हैं तो उन्हें कैसे निकाला जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी मजदूरों को जिंदा लाश समझती है कहीं भी धकेल दो।
बाबूलाल जी को कोई काम नहीं है तो बोलें उनको एकांतवास पर भेज देंगे।
आगे उन्होंने कहा कि पीएम क्रिकेट देखते हैं, बाबूलाल जी तेलांगना जाते हैं लेकिन उत्तराखंड नहीं जाते हैं। वोट के लिए किसी भी चीज पर राजनीति करना शुरू कर देते हैं चाहे सेना के जवान हो, किसान हो या मजदूर हों, ये अब चलने वाला नहीं। हम मजदूरों के बेहतर इलाज, और पुनर्वास के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
बीजेपी के घुसपैठिए वाले मुद्दे पर सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि बाबूलाल जी सही बोले रहे हैं कि बीजेपी में बहुत सारे घुसपैठिए घुस गए हैं वहां NRC लागू होना चाहिए, चाहे प्रदेश अध्यक्ष हो या नेता प्रतिपक्ष सभी घुसपेठिये हैं।

Tags:

Latest Updates