TFP/DESK : इन दिनों सोशल मीडिया पर रील्स बनाने का ट्रेंड काफी ज्यादा प्रचलित है. लोगों में रील्स बनाने का क्रेज कुछ इस कदर चढ़ा गया है कि अब रील्स के चक्कर में दोस्ती दुश्मनी में भी तबदील हो रही है. दरअसल, ऐसा ही कुछ मामला झारखंड के पलामू जिले से सामने आया है.
यहां सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम को लेकर विवाद ऐसा हुआ कि रील्स बनाने वाली दो सहेलियां एक दूसरे के खिलाफ थाने पहुंच गई . लेकिन दोनों सहेलियों के बीच ऐसा क्या हुआ कि मामला थाने तक पहुंच गया.
दरअसल, इंस्टाग्राम रील्स और फॉलोवर्स को लेकर दो सहेलियों के बीच में विवाद हुआ है. दोनों सहेलियों ने एक दूसरे के मोबाइल से इंस्टाग्राम ऐप को डिलीट कर दिया. फिर क्या यह मामला थाने पहुंच गया. जहां एक सहेली ने दूसरी सहेली पर ब्लैकमेलिंग करने का आरोप लगा दिया है. हालांकि थाने पूरा मामला पुलिस के पास पहुंचने के बाद पुलिस ने दोनों को समझाया बुझाया गया जिसके बाद मामले को शांत कराया गया.
टाउन थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि इंस्टाग्राम से जुड़ा हुआ विवाद पुलिस के पास पहुंचा था अब दोनों को समझाया बुझाया गया है. दरअसल, दोनों लड़कियां पलामू से बाहर रहकर पढ़ाई करती थीं. पढ़ाई के दौरान दोनों के बीच दोस्ती हुई. इसी दोस्ती में एक सहेली दूसरे सहेली को इंस्टाग्राम के बारे में बताया था.
इसके बाद दोनों सहेली इंस्टाग्राम चलाने लगीं और साथ मिलकर रील्स बनाने लगीं. रील्स बनाकर दोनों अपनी-अपनी आईडी से अपलोड करती थीं.
जिसके बाद दोनों सहेलियों के फॉलोअर्स हजारों में आने लगे. इसी बीच फॉलोवर्स को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ. विवाद ऐसा बढ़ा कि इनमें से एक सहेली ने दूसरे सहेली के मोबाइल से इंस्टाग्राम ही डिलीट कर दिया. वहीं गुस्से में आकर दूसरी सहेली ने भी इंस्टाग्राम आईडी डिलीट कर दी.