TFP/ DESK : बिहार से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां दो युवकों को अधिक पैसे कमाने के चक्कर में ठगों का शिकार होना पड़ गया. आखिर पूरा मामला क्या है हम आपको बताने जा रहे हैं. दरअसल, बिहार के बेगूसराय जिले में दो युवको को पैसे कमान भारी पड़ गया. यह घटना 6 दिसंबर को घटी है.
आपको बता दें कि 11 दिसंबर को एक लड़की के द्वारा बेगूसराय के एक नेटवर्किंग कंपनी में अच्छी सैलरी पर काम देने के लिए समस्तीपुर के दो लड़को को बछबाड़ा स्टेशन बुलाया गया.
जहां पहले से ही दर्जनभर से भी अधिक अपराधी धात दिए बैठे थे, सभी अपराधी मिलकर दोनों युवक के कनपटी पर पिस्तौल की नोंक पर अगवा कर लिया जिसके बाद अपने साथ दोनों को ले गए.
अपराधियों ने कपड़े उतरवाए फिर बनाया वीडियो
इसके बाद दोनों युवकों को सुनसान जगह पर ले जाकर पहले उनके पूरे कपड़े उतरवाए गए फिर आपराधियों ने दोनों युवकों को बेहरमी से मारा. फिर दोनों से 10 लाख रुपए भी मांगे. इतना ही नहीं दोनों के हाथों में पिस्टर थमाकर वीडियो भी बनाया.
10 घंटे तक बंधक बनाया गया
जिसके बाद आपराधियों के द्वारा दोनों युवकों के फोन पे से 1 लाख 56 हजार रुपए निकाल लिए गए. यह पैसे दोनों युवकों ने अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से मंगवाया था. फिरौती वसूलने के बाद दोनों को करीब 10 घंटे तक बंधक बनाया गया. इतना ही बदमाशों ने धमकी देते हुए कहा कि अगर यह बात किसी को बताओगे तो जान से हाथ धो बैठोगे. इसके बाद दोनों युवकों को विभूतिपुर थाना क्षेत्र के पास छोड़ दिया गया.
पिड़ित युवक ने रात में ही साइबर क्राइम के हेल्पलाइन नम्बर पर इसकी शिकात दर्ज कराई. फिर बदमाशों ने अगले दिन अलग अलग फोन नंबर से कॉल करके जान से मारने की धमकी भी दी.
पुलिस ने नहीं कि कोई सहायता
पीड़ित युवकों का आरोप है कि डायल 112 पुलिस सहायता नहीं की, इसके साथ ही थाना पुलिस भी सहायता करने की जगह इधर से उधर भेजती रही. जब थाना पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज नहीं की तो पीड़ित युवकों ने एसपी से शिकायत की. जिसके बाद 11 दिसंबर को एफआईआर दर्ज की गई.