झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मैट्रिक औऱ इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा की डेट शीट जारी कर दी है.
जैक बोर्ड द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक 11 फरवरी से शुरू होने वाली परीक्षा 3 मार्च तक चलेगी. सुबह की शिफ्ट में 10वीं बोर्ड की परीक्षा होगी वहीं दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षायें ली जायेंगी.
सुबह की शिफ्ट सुबह सवा 10 बजे से शुरू होगी और 1 बजे तक चलेगी वहीं सेकेंड शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शुरू होकर शाम सवा 5 बजे तक चलेगी. पहले दिन से ही 10वीं औऱ 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो जायेगी.
12वीं बोर्ड में शुरुआत वोकेशनल सब्जेक्ट के साथ होगी.
इस वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड
बोर्ड ने परीक्षा की डेटशीट जारी करते हुये परीक्षार्थियों के लिए कुछ गाइडलाइन भी जारी किया है.
10वीं के परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड 25 जनवरी से वहीं 12वीं बोर्ड के परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड 28 जनवरी से झारखंड एकेडमिक काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in/jsc के माध्यम से विद्यालय अथवा महाविद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा डाउनलोड किया जायेगा.
प्राचार्य अथवा प्रधानाध्यापक ही परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड उपलब्ध कराएंगे.
इस तिथि से शुरू होंगे प्रैक्टिकल एग्जाम
10वीं बोर्ड के परीक्षार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षा 4 मार्च 2025 से 20 मार्च 2025 तक संबंधित स्कूलों द्वारा ही ली जायेगी वहीं 12वीं बोर्ड के परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा भी 4 मार्च से 20 मार्च तक होगी.