दुमका में इस बार तीर चलेगा, मोदी को जनता नकार चुकी है – इरफान अंसारी

, ,

|

Share:


Ranchi : लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान जारी है. वहीं जामताड़ा से कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने मतदान कर दिया है.

वहीं मतदान कर सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने कहाकि दुमका से इस बार नलिन सोरेन की जीत पक्की हैं.

मोदी को जनता नकार चुकी है

झारखंड की जनता मोदी को जनता नकार चुकी है. मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है लोग घरों से निकल कर बड़ी संख्या में वोट दे रहे हैं.

संताल परगना की तीनों लोकसभा सीटों में इंडिया गठबंधन प्रचंड बहुमत से जीत रही है. आगे कहा कि महागठबंधन के प्रत्याशी को बंपर वोट मिल रहा है उन्होंने यह भी कहा कि शहरी मतदताओं में वोटिंग के प्रति दिलचस्पी देखने को नहीं मिल रही है.

इरफान ने दावा किया इस बार नलिन सोरेन को जीतने से कोई नहीं रोक सकता, दुमका में केवल तीर-धनुष ही चलेगा.

उन्होंने आगे प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि वह कन्याकुमारी में साधना में लीन हैं, लेकिन हमलोग यहां कष्ट में हैं.

Tags:

Latest Updates