Ranchi : दोपहर एक बजे तक दुमका में 46.90 फीसदी, गोड्डा में 45.91 फीसदी, राजमहल में 47.76 प्रतिशत मतदान हुआ है. मतदान के दौरान 19 बैलेट यूनिट,15 कंट्रोल यूनिट और 76 वीवीपैट बदले गए हैं.
दुमका में 02 बैलेट यूनिट, एक कंट्रोल यूनिट और 6 वीवीपैट बदले गए हैं वहीं राजमहल में एक बैलेट यूनिट, एक कंट्रोल यूनिट और 11 वीवीपैट बदले गए हैं. गोड्डा में 11 बैलेट यूनिट, 10 कंट्रोल यूनिट और 30 वीवीपैट बदला गया है. इस तरह से मतदान के दौरान 14 बैलेट यूनिट, 12 कंट्रोल यूनिट और 47 वीवीपैट बदले गए हैं. जिन मतदान केन्द्रों पर कतारें लंबी हैं वहां अतिरिक्त निर्वाचनकर्मियों को तैनात किया जा रहा है.
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नेहा अरोड़ा ने जानकारी देते हुए कहा है कि मतदान शांतिपूर्ण एवं सुचारू रुप से चल रहा है. कुछ जगहों से वोट बहिष्कार की सूचना पर संबंधित जिलों के उपायुक्त वहां गए हैं.
11 बजे तक ओवरऑल 29.55 % मतदान
राजमहल-30.04%
दुमका-29.24%
गोड्डा-29.39%
झारखंड की तीन सीटों पर सुबह 9 बजे तक 12.15 फीसदी मतदान
राजमहल-12.82%
दुमका-12.3%
गोड्डा-11.46%