जानिए एग्जिट पोल और ओपिनियन पोल क्या होते है ?

, ,

|

Share:


Ranchi : लोकतंत्र का सबसे बड़ा महापर्व आज समाप्त हो जाएगा. इसी के साथ देश भर में एग्जिट पोल और ओपिनियन पोल मतदाताओं के झुकाव को समझने और चुनाव परिणामों की भविष्यवाणी करने के लिए शुरू हो जाएगा.

आज हम आपको बताएंगे एग्जिट पोल और ओपिनियन पोल क्या होते है. दरअसल, ओपिनियन पोल और एग्जिट पोल दोनों ही मतदाताओं की पसंद को जानने के लिए किए जाते हैं, लेकिन दोनों अलग-अलग होते हैं.

एग्जिट पोल चुनाव के अंतिम चरण के बाद जारी किए जा सकते हैं. विभिन्न मीडिया संगठन और पोल एजेंसियां चुनाव के दौरान एग्जिट पोल कराती हैं और नतीजों को लेकर भविष्यवाणी करती हैं.

लेकिन अनुमान कितने सटीक होंगे, इसका पता मतगणना के दिन ही चलता है. वहीं ओपिनियन पोल चुनाव से पहले या मतदाता के वोट डालने से पहले किया जाता है.

इसमें आम लोगों से पूछा जाता है कि वे इस बार किस पार्टी या उम्मीदवार का समर्थन या उनके लिए वोट करेंगे.

जबकि एग्जिट पोल वोटिंग के दिन मतदाता के वोट डालने के बाद पोलिंग बूथ से बाहर निकलने के तुरंत बाद किए जाते हैं.

हालांकि, ओपिनियन पोल और एग्जिट पोल दोनों के अनुमान या आंकड़ों की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए जा चुके हैं.

Tags:

Latest Updates