JMM महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य के इस असली सनातनी वाले बयान से राजनितिक आंगन में हो सकता है बवाल

,

Share:

JMM महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने भाजपा को लेकर बड़ा बयां दिया है. उन्होंने कहा कि उलगुलान रैली में ढ़ोंगी नहीं, असली सनातनी हिस्सा लेंगे। भाजपा को आदिवासियों की चिंता नहीं है। भाजपा जंगल में कॉरपोरेट घरानों का प्रवेश करा रही है। भट्टाचार्य ने कहा कि सदन से ध्वनिमत से आदिवासी/सरना धर्म कोड पारित करके भेजा गया, मगर केंद्र सरकार ने उसे वापस कर दिया। अब केंद्र सरकार की नजर सारंडा की जंगलों पर है।

उन्होंने कहा कि आदिवासियों के इन इश्यू पर भाजपा खामोश है। उसे जवाब देना चाहिए। सरहुल की झांकियों में हेमंत सोरेन की तस्वीरें प्रदर्शित करने को लेकर उन्होंने कहा कि कितनी भी प्राथमिकी दर्ज हो जाए, लेकिन आक्रोश को ये दबा नहीं पाएंगे।

लोबिन हेम्ब्रम पर क्या बोले भट्टाचार्य

झामुमो विधायक लोबिन हेम्ब्रम पार्टी से नाराज़ चल रहे हैं. लोकसभा टिकट नहीं मिलने पर वह पार्टी से बाघी बने हुए हैं. इसको लेकर कई लोगों के मन कई सवाल चल रहे हैं.

सुप्रियो भट्टाचार्य ने लोबिन हेम्ब्रम की नाराजगी और पार्टी में रहते हुए राजमहल से चुनाव लड़ने पर कहा कि वे मना लिए जाएंगे। अभी उन्होंने नामांकन नहीं किया है।

निशिकांत दुबे बौखला गए हैं

चाईबासा में हो समाज का विरोध और लोहरदगा से पार्टी विधायक चमरा लिंडा के चुनावी मैदान में उतरने की बात पर कहा कि कहीं कोई विरोध नहीं है। चुनाव में थोड़ी बहुत नाराजगी चलती रहती है। यह सभी पार्टियों में होता है।

भाजपा सांसद निशिकांत दूबे द्वारा मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को दरकिनार किए जाने के आरोपों पर कहा कि दरअसल, वे अब अपनी संभावित हार को देखकर बौखला गए हैंं।

Tags:

Latest Updates