IPL के मिनी ऑक्शन में झारखंड के इन तीन खिलाड़ियों की चमकी किस्मत

,

Share:

भारत में आईपीएल यानी इंडियन प्रिमीयर लीग की कुछ अलग ही दीवीनगी है. खिलाड़ियों के साथ साथ पूरा देश हर साल आईपीएल सीजन के इंतजार में रहता है. रिपोर्ट्स की मानें तो 2024 में आईपीएल मार्च –अप्रैल में होने की संभावना है. और 2024 में होने वाले सीरीज के लिए अभी से तैयारियां शुरु हो गई है. बीते कुछ दिनों से आईपीएल में खेलने वाले खिलाड़ियों की निलामी जारी थी जो बीते कल 19 दिसंबर को समाप्त हुई.

आईपीएल का मिनी ऑक्शन दुबई में हुआ. इस मिनी ऑक्शन में 300 से ज्यादा खिलाड़ियों की किस्मत दांव पर थी। हालांकि, उनमें से केवल 72 खिलाड़ियों पर ही बोली लगी। जिसमें ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24 करोड़ 75 लाख रुपये में खरीदा।
वहीं इस ऑक्शन में भारतीय अनकैप्ड क्रिकेटर्स भी सितारों की तरह चमके हैं. अनकैप्ड क्रिकेटर्स कहने का मतलब है वैसे क्रिकेटर जिन्होंने भारतीय टीम के लिए अब तक कोई मैच नहीं खेला है.

इन अनकैप्ट क्रिकेटरों में झारखंड के भी तीन क्रिकेटर शामिल हुए ,आक्शन में जिन्हें करोड़ों में खरीदा गया. पूरे राज्य के लिए यह बेहद गर्व का पल रहा . राज्य के खिलाड़ियों ने अंतराष्ट्रीय पटल पर अपना परचम लहरा कर झारखंड का नाम उंचा कर दिया है.

आईपीएल के मिनी ऑक्शन में झारखंड के कुमार कुशाग्र,रोबिन मिंज, और सुशांत मिश्रा को खरीदा गया.जिसमें कुशाग्र सबसे महंगे बिके खिलाड़ियों के लिस्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे. कुशाग्र को दिल्ली कैपियल्स ने 7 करोड़ 20 लाख रुपए में खरीदा. बता दें कुशाग्र जमशेदपुर के रहने वाले हैं.

रिपोर्ट्स की मानें तो झारखंड के क्रिकेटर कुमार कुशाग्र को ऑक्शन में खरीदने के लिए टीमों की होड़ लग गई थी. कुशाग्र को उनके बेस प्राइस से कहीं अधिक कीमत पर खरीदा गया. कुशाग्र का बेस प्राइस 20 लाख रुपये था. इन पर पहली बोली चेन्नई सुपर किंग्स ने लगाई, इसके बाद गुजरात टाइटंस बोली में शामिल हो गया। बाद में दिल्ली कैपिटल व गुजरात टाइटंस के बीच आखिरी मुकाबला चला। गुजरात टाइटंस ने इन पर आखिरी बोली सात करोड़ रुपये लगाई, लेकिन अंत में दिल्ली कैपिटल्स ने ही कुशाग्र पर 7 करोड़ 20 लाख की बोली लगा कर अपनी टीम में शामिल किया.

बता दें कि 19 साल के कुशाग्र इस साल हुई देवधर ट्रॉफी में अपने बल्लेवबाजी के कारण चर्चा में रहे थे. महज़ पांच पारियों में कुशाग्र ने 109 की स्ट्राइक रेट से 227 रन बनाए थे. हाल ही में विजय हज़ारे ट्रॉफी में झारखंड की जीत में कुमार कुशाग्र की अहम भूमिका रही थी. कुशाग्र 2020 में अंडर-19 वर्ल्डकप स्क्वॉड में भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे. 2022 में कुशाग्र ने नगालैंड के ख़िलाफ़ दोहरा शतक जड़ा था. तब कुशाग्र महज़ 17 साल के ही थे.

वहीं आईपीएल के मिनी ऑक्शन में झारखंड के आदिवासी खिलाड़ी रॉबिन मिंज भी चमके. रॉबिन झारखंड के गुमला ज़िले से हैं.रॉबिन को गुजरात टाइटंस ने 3 करोड़ 60 लाख रुपए में खरीदा और इसी के साथ रॉबिन आईपीएल खेलने वाले पहले आदिवासी क्रिकेटर बन गए हैं. 21 साल के रॉबिन मिंज़ का बेस प्राइज 20 लाख रुपये था. ऑक्शन में रॉबिन में कई टीमों ने रुचि दिखाई लेकिन अंत में वो गुजरात के हिस्से आए. बाएं हाथ के बल्लेबाज़ रॉबिन धोनी के बड़े फैन हैं, रॉबिन धोनी को ही अपना आइडल मानते हैं.

हालांकि रॉबिन अब तक रणजी ट्रॉफी में अपनी टीम के लिए नहीं खेल पाए हैं. लेकिन रॉबिन झारखंड की अंडर-19 और अंडर-25 टीमों का हिस्सा भी रह चुके हैं. रॉबिन मुंबई इंडियंस, लखनऊ सुपरजाएंटस, दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ ट्रायल्स खेल चुके हैं.

रॉबिन मिंज के आईपीएल में सलेक्शन के बाद झारखंड भाजपा के प्रदेश व झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर बधाई दी. बाबूलाल ने ट्वीट कर लिखा- झारखंड का बेटा, उभरते क्रिकेट सितारे रॉबिन मिंज को आईपीएल में चयन होने की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं l गुमला जिला निवासी रॉबिन आईपीएल में गुजरात टाइटंस टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे l ईश्वर से उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं!

आईपीएल ऑक्शन जगह में बनाने वाले झारखंड के तीसरे खिलाड़ी हैं रांची के सुशांत मिश्रा .सुशांत महज 22 साल के हैं. गुजरात टायटंस की टीम ने सुशांत को 2 करोड़ 20 लाख रुपये में ख़रीदा. 2022 में सुशांत सनराइज़र्स हैदराबाद टीम में रहे थे. सुशांत पिछले दो सालों से झारखंड टीम की ओर से रणजी खेल रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार सुशांत मिश्रा वर्तमान में द पूर्व रेलवे में कार्यरत हैं.

तीनों खिलाड़ियों के आईपीएल में सलेक्ट होने पर झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के अध्यक्ष संजय सहाय ने कहा- तीनों खिलाड़ी प्रतिभावान हैं और घरेलू क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. आईपीएल टीमों ने इनके प्रदर्शन को देखकर ही बोली लगाई है. ये सभी बेहतर प्रदर्शन करेंगे.

Tags:

Latest Updates