आउटसोर्सिंग कंपनी को मजदूर का खून चूसने नहीं देंगे – देवेन्द्र नाथ महतो

, ,

Share:

झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिती के बैनर तले  बुधवार को केन्द्रीय सदस्य देवेन्द्र नाथ महतो के नेतृत्व में थड़पखना स्थित फ्रंटलाइन एनसीआर बिजनेस सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड रांची कार्यालय का घेराव किया गया. बता दे उत्कृष्ट विद्यालयों  में कार्यरत कर्मियों कि 6 सूत्री मांगो को लेकर कम्पनी के प्रबंध निदेशक सह एचआर के नाम ज्ञापन सौंपा गया. जेबीकेएसएस के सदस्य चडरी तलाब से कार्यालय तक अधिकार मार्च किया।

इस मौके पर देवेन्द्र नाथ महतो ने बताया कि मुख्यमंत्री 80 उत्कृष्ट विद्यालय वर्तमान सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है, मुख्यमंत्री 80 उत्कृष्ट विद्यालयों में बाहय स्रोत के माध्यम से सुरक्षा प्रहरी, सफाई कर्मी एवं माली कर्मी झारखण्ड शिक्षा परियोजना परिषद झारखंड सरकार द्वारा अधिकृत फ्रंटलाइन एनसीआर बिजनेस सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के अधीन पिछले लगभग 2 वर्षों से ईमानदारी पूर्वक कार्यरत है.  इसी कार्य से परिवार का भरण-पोषण, स्वास्थ्य सुविधा अन्य जरूरतमंद संभव हो पा रहा है।

कंपनी से क्या है मांग ?

  1. ज्वाइनिंग समय से अबतक का पेमेंट स्लिप दिया जाय।
  2. कटौती किया गया वेतन और पीएफ तत्काल भुगतान किया जाय।
  3. नियमानुसार साप्ताहिक छुट्टी दिया जाय।
  4. जेईपीसी कार्यालय घेराव के दिन का वेतन कटोती तत्काल भुगतान किया जाय।
  5. कार्यरत कर्मीयों को गाली गलौज करके काम से हटाने का धमकी देना बंद किया जाय।
  6. आंदोलनरत किसी भी कर्मी को टारगेट न किया जाय।

Tags:

Latest Updates