नगर निगम जैसे निकाय शहर की और शहर के लोगों की परेशानियों को दूर करने के लिए बनाए जाते हैं. खासकर शहर की स्वच्छता और सुव्यवस्था पर काम करना नगर निगम का प्रमुख दायित्व होता है. लेकिन क्या होगा जब इस निकाय के लोग ही शहर का माहौल खराब करने लगेंगे और पुलिस के वर्दी में गुंडागर्दी पर उतर आएंगे. दरअसल दैनिक अखबार प्रभात खबर में छपी रिपोर्ट के अनुसार रांची नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम अब शहर के लोगों को डरा धमका कर रंगदारी वसूल रही है. सुनने में यह बात जरुर अजीब लगेगी लेकिन ये सच्चाई है.
बता दें कि साल 2017 में शहर को व्यवस्थित करने के तत्कालीन नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने इंफोर्समेंट अफसरों की बहाली की थी. इन अफसरों को पुलिस की वर्दी,सितारे और कुछ अधिकार दिए गए थे. इनकी मुख्य जिम्मेदारी थी कि शहर की गली-मोहल्ले व प्रमुख सड़कों को अतिक्रमण मुक्त रखा जाए. शहर में जिन दुकानदारों ने अपने दुकानों में डस्टबिन नहीं रखा हो वैसे दुकानदारों पर जुर्माना लगाना और सड़कों पर बिल्डिंग मेटेरियल गिराने और गंदगी फैलानेवालों पर पर जुर्माना लगाने का अधिकार इन्हें दिया गया था. इसके अलावा इनके पास लाइसेंस जांच करने का भी अधिकार था. शहर में व्यापार करने के लिए ट्रेड लाइसेंस और लॉज-हॉस्टल के लाइसेंस की जांच तथा सड़क पर अवैध रूप से लग रहीं दुकानों पर कार्रवाई का अधिकार इन्हें दिया गया था. लेकिन अब ये अधिकारी अपने अधिकरों का गलत उपयोग करते नजर आ रहे हैं और लोगों से अवैध वसूली कर रहे हैं.इनके खिलाफ शहर के थानों में कई शिकायतें अब तक आ चुकी हैं.
रिपोर्ट के अनुसार शहर को अतिक्रमण मुक्त रखने के लिए रांची नगर निगम ने 48 इंफोर्समेंट अफसरों को रखा है. और इन 48 इंफोर्समेंट अफसरों के वेतन पर निगम सालाना डेढ़ करोड़ रुपये खर्च करता है. फिर भी ये अधिकारी अपने कर्तव्यों के प्रति उदासीन हैं. निगम द्वारा मिले जिम्मेदारियों से दूर भागते हुए ये अधिकारी अपनी जेबें भरने में लगे हुए हैं.
इंफोर्समेंट टीम के अफसर के खिलाफ शिकायतों में लोगों ने बताया है कि इंफोर्समेंट टीम के अधिकारी अक्सर शहर में लोगों को नक्शा पास करवाने के नाम पर, गलत पार्किंग पर, ट्रेड लाइसेंस जैसे मामलों को लेकर धमकाते और अवैध वसूली करते हैं. अगर ऐसे पब्लिक सर्वेंट शहर में काम करेंगे तो शहर में विकास कितना हो पाएगा इसका अंदाजा आप खुद लगा सकते हैं. शहर में सुव्यवयवस्था को लेकर नगर निगम की सबसे अधिक जवाबदेही होती है. लेकिन ये तो अपने मतलब निकालने में ही व्यस्त हैं.
मामला सामने आने के बाद रांची नगर निगम के अपर प्रशासक कुंवर सिंह पाहन ने ऐसे अफसरों पर कड़े कदम उठाने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि इंफोर्समेंट अफसर अगर किसी को धमकाते हैं या किसी से अवैध वसूली करते हैं, तो लोग इसकी लिखित शिकायत नगर निगम में कर सकते हैं. लोग पर्सनली मुझसे मिलकर भी अपनी समस्या रख सकते हैं. ऐसे अफसरों पर कार्रवाई करने में निगम विलंब नहीं करेगा.