इंडिया गठबंधन

कांग्रेस बताए कि INDIA गठबंधन है कि नहीं, महाराष्ट्र के इस बड़े नेता ने किया सवाल

|

Share:


शिवसेना (उद्धव ठाकरे) गुट के नेता संजय राउत ने कहा कि यदि इंडिया गठबंधन के सहयोगियों को लग रहा है कि इसका कोई वजूद नहीं है तो इसका जिम्मेदार कांग्रेस पार्टी को ठहराया जाना चाहिए.

संजय राउत ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से सहमति जताते हुये कहा कि हमने लोकसभा चुनाव साथ लड़े और हमें अच्छे नतीजे मिले हैं. आगे की योजना के लिए कांग्रेस को इंडिया ब्लॉक की बैठक करनी चाहिए थी लेकिन, ऐसा नहीं हुआ.

सहयोगियों के मन में शंका है कि इंडिया ब्लॉक में सबकुछ ठीक है कि नहीं.

संजय राउत ने कहा कि हमें पिछली गलतियों को सुधारने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र चुनाव में कांग्रेस की राज्य इकाई जब सीटों के लिए सौदेबाजी कर रही थी, तब भी कांग्रेस आलाकमान ने दखल नहीं दिया. कई विधानसभा सीट ऐसी थी जहां एनसीपी और शिवसेना के पास बेहतर उम्मीदवार थे लेकिन, कांग्रेस ने वहां दावा नहीं छोड़ा.

संजय राउत ने कहा कि यदि गठबंधन केवल लोकसभा चुनाव के लिए था और अब इसका कोई वजूद नहीं है तो कांग्रेस इसकी घोषणा कर दे. हम अपने-अपने रास्ते चुन लेंगे.

मैं बता दूं कि यदि एक बार इंडिया ब्लॉक टूट गया तो दोबारा नहीं बनेगा. पहले सोच लीजिए कि क्या करना है.

लोकसभा चुनाव के बाद नहीं हुई इंडिया की बैठक
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा था कि लोकसभा चुनाव के बाद से इसकी कोई बैठक नहीं हुई. यह गठबंधन लोकसभा चुनाव तक ही था तो इसे खत्म कर देना चाहिए. इसके पास न तो कोई एजेंडा और न ही कोई लीडरशिप.

लोकसभा चुनाव से पहले हुआ था गठबंधन निर्माण
लोकसभा चुनाव के कुछ माह पहले इंडिया गठबंधन का निर्माण हुआ था.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही इसके सूत्रधार बने थे. उन्होंने अलग-अलग राज्यों में जाकर क्षेत्रीय पार्टियों से मुलाकात की थी. उनको साथ लाये. हालांकि, 28 जनवरी 2024 को अप्रत्याशित घटनाक्रम में उन्होंने गठबंधन का साथ छोड़ा और एनडीए में आ गये.

तब कहा गया कि नीतीश कुमार चाहते थे कि उनको गठबंधन का संयोजक बनाया जाये लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ तो वह अलग हो गये.

इस गठबंधन ने साथ में लोकसभा चुनाव लड़ा और आशातीत कामयाबी पाई. कांग्रेस को 99 सीटों पर जीत मिली. बीजेपी 240 सीटों पर सिमट गयी. हालांकि, चुनाव बाद इसमें खटपट की खबरें आई.

इंडिया गठबंधन की लीडरशिप पर भी हुआ था विवाद
हाल ही में इंडिया गठबंधन के लीडरशिप को लेकर भी विवाद हुआ था.

दरअसल, कोलकाता में एक टीवी चैनल से बातचीत में ममता बनर्जी ने इंडिया गठबंधन का नेतृत्व करने की इच्छा जताई थी.

इस पर प्रतिक्रिया देते हुये एनसीपी के शरद पवार, आरजेडी के लालू प्रसाद यादव, सपा के अखिलेश यादव और शिवसेना (यूबीटी) के उद्धव ठाकरे ने समर्थन में कहा था कि ममता बनर्जी को नेतृत्व संभालना चाहिये.

Tags:

Latest Updates