मंईयां योजना का इंतजार हुआ खत्म, महिलाओं के खाते में इस दिन आएंंगे 2500 रूपए !

, , , ,

|

Share:


TFP/DESK : झारखंड की महिलाओं का इंतजार अब खत्म होने वाला है. हेमंत सोरेन सरकार महिलाओं के खाते में जल्द ही मंईयां सम्मान योजना में वृद्धि वाली 2500 रुपए वाली पहली किस्त भेजने वाली है. अब आपके मन में ये सवाल जरूर उठ रहा होगा कि यह राशि कब तक मिलेगी. तो जरा धैर्य रखिए हम आपको विस्तार में सब बताएंगे.

28 दिसबंर को मिलेंगे पैसे

मिली जानकारी के मुताबिक सीएम हेमंत सोरेन मंईयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं को मिलने वाली 2500 रुपए की राशि 28 दिसंबर को उनके खाते में भेजेंगे. सीएम हेमंत सोरेन इसे खुद जारी करेंगे और इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी गई है.

राज्यपाल से मिली मंजूरी 

राज्यपाल संतोष गंगवार ने बुधवार को द्वितीय अनुपूरक बजट को मंजूरी दे दी . मंजूरी मिलने के बाद विधि विभाग ने अधिसूचना भी जारी कर दी. अब वित्त विभाग ने भी एक पत्र जारी कर दिया है. महिला बाल एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग ने स्वीकृत आदेश निकालने के लिए विभागीय मंत्री को फाइल भेज दी गई है. विभागीय मंत्री वर्तमान में मुख्यमंत्री ही है.. ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही महिलाओं के खातों में मंईयां सम्मान योजना के पैसे महिलाओं को मिल जाएंगे.

बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आदेश के बाद राज्य में मंईयां योजना की करीब 55 लाख लाभुकों को इस योजना के पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे, लाभुकों को पैसे देने के लिए नोडल विभाग ने मुख्यमंत्री से तिथि की भी मांग की है. इसी बीच खबर है कि यह राशि 25 या 28 दिसंबर को लाभुकों के खाते में भेज दी जायेगी.

बहरहाल, विधानसभा चुनाव के बाद हेमंत सोरेन सरकार ने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया था. सत्र में वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने सदन में 11 हजार 697 करोड़ 45 लाख अनुपूरक बजट पेश किया था. बजट में सबसे अधिक महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग को राशि आवंटित की गई है. यह राशि 6 हजार 390 करोड़ 55 लाख रुपए की है.

गौरतलब है कि हेमंत सोरेन सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले ये वादा किया था कि महिलाओं को मिलने वाली 1 हजार रुपए की राशि को बढ़ाकर 2500 रुपए कर दिया जाएगा. इसे लेकर कैबिनेट की बैठक में भी प्रस्ताव को मंजूरी भी मिल चुकी है.

वहीं इस राशि को 11 दिसंबर को दिया जाना था. हालांकि 11 दिसंबर को महिलाओं के खातें में पैसे नहीं भेजी गई. लेकिन अब 28 दिसंबर को हेमंत सोरेन यह राशि खुद महिलाओं के खाते में भेजने वाले हैं.अब देखना होगा कि यह राशि 28 दिसंबर को महिलाओं के खाते में आते है या नहीं.

Tags:

Latest Updates