बाबा साहब पर अमित शाह के बयान से सियासी घमासान, NDA और INDIA आमने–सामने

, , ,

|

Share:


TFP/ DESK : बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह के कथित अपमानजनक बयान के बाद छिड़ा सियासी घमासान थमता नहीं दिख रहा है. संसद में इंडिया और एनडीए गठबंधन के बीच बुधवार से जारी गतिरोध गुरुवार को भी जारी है.

दोनों ही खेमा खुद को बाबा साहेब अंबेडकर का सच्चा अनुयायी और दूसरे पक्ष को बड़ा विरोधी बताने की जुगत में लगा है. इस मसले पर दिल्ली से लेकर रांची तक क्या हो रहा है, हम आपको सविस्तार बताएंगे लेकिन पहले आप इन दो तस्वीरों को गौर से देखिए.

पहले वीडियो में आपको विपक्षी सांसद नजर आ रहे होंगे जो जय भीम का नारा लगाते हुए गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. तो वहीं सत्ता पक्ष के सांसद कहते हुए नजर आ रहे हैं कि कांग्रेस अबेंडकर का अपना करना बंद करो और माफी मांगो.

अमित शाह के टिप्पणी के बाद शुरू हुआ सियासत

माने इंडिया और एनडीए गठबंधन के सांसद एक दूसरे पर आरोप लगा रहे है कि आंबेडकर का अपमान किया गया है. ये विवाद तब शुरू हुआ जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सदन के अंदर डॉ अंबेडकर पर एक टिप्पणी कर दी, जिसके बाद से ही इस मुद्दे पर सियासी घमासान जारी है. विपक्ष ने अमित शाह पर अंबेडकर के अपमान का आरोप लगया है.

विरोध में विपक्ष ने संसद से लेकर सड़क पर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उधर, बीजेपी भी कांग्रेस पर आंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगा रही है.

बता दें कि बीते मंगलवार को संसद में संविधान पर बहस चल रही थी. इसी मुद्दे पर चर्चा के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्षी दलों को कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर का नाम लेना आजकल फैशन हो गया है. जिसे देखो वही अंबेडकर-अंबेडकर कहता रहता है. अरे यदि आप लोगों ने इतना ही नाम भगवान का लिया होता तो सात जन्मों के लिए स्वर्ग पा जाते.

फिर क्या , इसे मुद्दे को लेकर लगातार विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गई है. और गृह मंत्री अमित शाह से मांफी मांगने और इस्तीफे देने की मांग कर रही है. तो दूसरी ओर सत्ता पक्ष के सांसदों ने भी सदन के बाहर प्रोटेस्ट कर कांग्रेस पर निशाना साधा है.

धनबाद सांसद ने क्या कहा

धनबाद से भाजपा सांसद ढुल्लू महतो ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साक्षा किया है जिसमें लिखा है कि बाबा साहब का अपमान- नहीं सहेगा हिंदुस्तान. कांग्रेस पार्टी माफी मांगो माफी मांगो माफी मांगो. कांग्रेस के षड्यंत्रकारी लोग बार-बार हमारे पूजनीय बाबा साहब अंबेडकर जी का अपमान करते हैं पर अब और नहीं सहेगा हिंदुस्तान बाबा साहब का अपमान

मोदी ने जारी किया कांग्रेस के अंबेडकर विरोधी लिस्ट

बता दें कि मोदी ने कांग्रेस के अंबेडकर विरोधी कामों की लिस्ट भी साझा की थी. जिसमें बताया गया था कि अंबेडकर को कांग्रेस ने 2 बार चुनावों में हराया. दूसरा ये कि नेहरू ने उनके खिलाफ प्रचार किया और उनकी हार को प्रतिष्ठा का मुद्दा बनाया. तीसरा कांग्रेस ने अंबेडकर को भारत रत्न देने से इनकार किया. चौथा संसद के सेंट्रल हॉल में उनके चित्र को सम्मान का स्थान नहीं दिया. जिसके बाद इस मुद्दे पर ही सत्ता पक्ष के सांसद कांग्रेस को घेरने का काम कर रहे हैं.

सत्र के 19वें दिन भी जारी रहा हंगामा

बहरहाल, संसद के शीतकालीन सत्र का आज 19 वां दिन है. लेकिन बाबा साहेब को लेकर आज भी संसद भवन में हंगामा देखने को मिला. लोकसभा और राज्यसभा में भी गृह मंत्री अमित शाह के अंबेडकर वाले बयान पर हंगामा हुआ. इसके बाद दोनों सदनों की कार्यवाही आज दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई.

भाजपा सासंद हुए चोटिल

गुरुवार को भी गतिरोध थमा नहीं है. सदन के प्रवेश द्वार पर भाजपा के दो सांसद गिरकर चोटिल हो गये. उन्होंने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी ने उनको धक्का दिया. वहीं, राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी सांसद मुझे अंदर जाने से रोक रहे थे. मेरे साथ धक्का-मुक्की की गयी है.

सदन में नीले कपड़े पहनकर पहुंचे राहुल गांधी

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी आज सदन में नीले कपड़े पहनकर पहुंचे. कांग्रेस, आरजेडी, टीएमसी, डीएमके, सपा और बसपा सहित अन्य दलों ने भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सत्ता पक्ष भी जानता है कि अमित शाह के बयान से कितना सियासी नुकसान हो सकता है.

यही वजह है कि खुद गृहमंत्री अमित शाह प्रेस कांफ्रेंस में बयान पर सफाई देने आये. वहीं, ट्विटर ने कांग्रेस पार्टी सहित उसके नेताओं को नोटिस जारी किया है जिसमें लिखा है कि गृहमंत्री के बयान को तोड़-मरोड़कर गलत तरीके से शेयर किया गया.

Tags:

Latest Updates