झारखंड में इंडिया गठबंधन की हेमंत सोरेन सरकार तो बन गई लेकिन भाजपा अब तक अपना नेता प्रतिपक्ष नहीं चुन पाई है. हालांकि सूत्रों की माने तो खरमास यानी 14 जनवरी के बाद भाजपा अपने नेता प्रतिपक्ष के नाम का ऐलान कर सकती है. इस पद के लिए चर्चा में पूर्व सीएम व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का नाम आगे चल रहा है. हालांकि बाबूलाल मरांडी झारखंड में भाजपा की सरकार बनाने का दावा कर रहे थे लेकिन भाजपा की सरकार नहीं बना पाए लेकिन बतौर विपक्षी पार्टी बाबूलाल हेमंत सरकार पर लगातार हमला बोल रहे हैं. हेमंत सरकार की योजनाओं नीतियों पर सरकार को घेर रहे हैं. बाबूलाल ने ट्वीट कर एख बार फिर हेमंच सोरेन सरकार पर हमला बोला है.
बाबूलाल मरांडी ने झारखंड सरकार के खिलाफ खाद्य सुरक्षा के मुद्दे पर मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया है कि हेमंत सरकार गरीब परिवारों को मिलने वाली चीनी डकार गयी है. बाबूलाल ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि झारखंड में खाद्य सुरक्षा की गंभीर स्थिति उजागर हुई है. तकरीबन 9 लाख गरीब परिवारों को मिलने वाली चीनी हेमंत सरकार डकार गई है. उन्होंने आगे लिखा कि बीते तीन सालों के दौरान यानी जनवरी 2022 से दिसंबर 2024 तक 36 में से केवल 24 महीने ही चीनी का वितरण हुआ. 2022 में तो कई जिलों में एक बार भी चीनी नहीं बांटी गयी. इस साल भी राज्य के कई हिस्सों में महज 37.66% परिवारों को ही चीनी मिली है.
बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन से सवाल पूछते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि आखिर कब तक गरीबों के हक का राशन बाजारों में बेचा जाएगा? आखिर कब तक गरीबों की थाली की मिठास छीनकर उन्हें भ्रष्टाचार का कड़वा घूंट परोसा जाएगा.
वहीं बाबूलाल मंइयां योजना और सर्वजन पेंशन योजना पर ही सरकार को घेरते रहे हैं.
बाबूलाल मरांडी ने झारखंड की हेमंत सरकार पर किसानों को ठगने और वृद्ध व विधवा विकलांग लोगों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि चुनाव से पूर्व धान खरीद को लेकर किए गए वायदे 3200 रुपये प्रति क्विंटल की दर से मुकर 2400 रुपये में खरीद रही है. वहीं, मईया सम्मान योजना का लाभ सभी महिलाओं को नहीं मिल रहा है. यहीं नहीं वृद्ध, विधवा और दिव्यांग के पांच माह से पेंशन बंद है.
एक्स पर पोस्ट करत् हुए बाबूलाल ने लिखा- पिछले 6 महीनों से असहाय वृद्धजनों के पेंशन की राशि रोककर मंईयां योजना के पैसे की व्यवस्था की जा रही है। हेमंत सरकार जरूरतमंदों का हक़ छीनकर अपनी पीठ थपथपा रही है.
बाबूलाल ने बेटियों की सुरक्षा पर भी सवाल उठाया है. लिखा-झारखंड में बेटियों की सुरक्षा का मुद्दा गंभीर है। प्रतिदिन हो रही दुष्कर्म की घटनाएं दर्शाती है कि महिलाओं के सम्मान का ढोंग करने वाली हेमंत सरकार दरिंदों से बेटियों की सुरक्षा करने में नाकाम है। यदि मुख्यमंत्री@HemantSorenJMM जी में तनिक भी नैतिकता बची हो तो महिलाओं की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाएं.
झारखंड में भाजपा और झामुमो के नेता आपस में टकराते रहते हैं. दोनों पार्टियां एक-दूसरे पर हमला करने का एक भी मौका नहीं छोड़ती है अब देखना होगा सीएम सोरेन बाबूलाल के इन सवालों का जवाब देते हैं या नहीं.