झारखंड विधानसभा के बजट सत्र को राज्यपाल संतोष गंगवार की मंजूरी मिल गयी है.
बजट सत्र 24 फरवरी से शुरू होकर 27 मार्च तक चलेगा. 3 मार्च को हेमंत सोरेन सरकार बजट पेश करेगी. इस बार का बजट सत्र 20 दिन का होगा. 9 दिन अवकाश रहेगा. 24 फरवरी को विधानसभा के नव निर्वाचित विधायकों के शपथ ग्रहण के पश्चात राज्यपाल का अभिभाषण होगा.
इसके बाद शोक प्रकाश का कार्यक्रम होगा.
सत्र के अंतिम दिन 27 मार्च को प्रश्नकाल, राजकीय विधेयक और गैर सरकारी संकल्प लिए जायेंगे. गौरतलब है कि 3 मार्च को वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश करने से पहले 27 मार्च को वित्तीय वर्ष 2024-25 का तीसरा अनुपूरक बजट पेश किया जायेगा.
24 फरवरी को राज्यपाल का अभिभाषण
24 फरवरी को राज्यपाल संतोष गंगवार का अभिभाषण होगा.
इसी दिन देश की दिवंगत विभूतियों को याद किया जायेगा. दरअसल, पिछले दिनों पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का निधन हो गया. फिल्मकार श्याम बेनेगल का निधन हुआ है.
25 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर पक्ष और विपक्ष के बीच चर्चा-परिचर्चा होगी.
अनुपूरक बजट पर बहस के लिए भी एक दिन निरधारित किया गया है. 3 मार्च को मुख्य बजट पेश किया जायेगा. 24 मार्च तक बजट पर चर्चा होगी. 25 मार्च को राजकीय विधेयक पेश किए जायेंगे. राजकीय कार्य भी होंगे.
हेमंत सरकार ने लगातार दूसरी बार वापसी की
गौरतलब है कि झारखंड में लगातार दूसरी बार हेमंत सोरेन सरकार ने वापसी की है.
23 मार्च को घोषित विधानसभा चुनाव के नतीजों में इंडिया गठबंधन ने 81 में से 55 सीटें जीतकर प्रचंड जनादेश हासिल किया है. 28 नवंबर को हेमंत सोरेन ने चौथी बार सीएम पद की शपथ ली. दिसंबर के पहले सप्ताह में मंत्रिमंडल का गठन हुआ.
9 से 12 दिसंबर के बीच विधानसभा का 4 दिवसीय विशेष सत्र आहूत किया गया था.