मनी लॉन्ड्रिंग केस में निलंबित आईएएस पूजा सिंघल को बेल मिल गयी.
पीएमएलए की विशेष कोर्ट ने लंबी जिरह के बाद पूजा सिंघल को जमानत दी. पूजा सिंघल को 11 मई 2022 को मनरेगा घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने गिरफ्तार किया था.
सुनवाई के दौरान पूजा सिंघल के वकील ने कहा कि वह नये कानून के मुताबिक काफी लंबा वक्त जेल में बिता चुकी हैं.
गौरतलब है कि 6 मई 2022 को मनरेगा घोटाला केस की जांच कर रही ईडी ने झारखंड की तात्कालीन खान एवं उद्योग सचिव पूजा सिंघल के आवास सहित अन्य 18 ठिकानों पर छापेमारी की थी.
छापेमारी में पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार के कार्यालय से 17 करोड़ रुपये से अधिक की नगदी मिली थी.
इस केस में 2 बार पूछताछ के बाद 11 मई को पूजा सिंघल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. बीच में पूजा सिंघल को 1 माह के लिए बेटी के इलाज के लिए अंतरिम बेल दी गयी थी.
पूजा सिंघल पर लगे हैं यह गंभीर आरोप
गौरतलब है कि इस केस की बहुत अधिक चर्चा रही.
पूजा सिंघल पर खूंटी जिला का उपायुक्त रहते मनरेगा योजना में घोटाले का आरोप लगा था.
उनपर खनन घोटाले का भी आरोप लगा.
इसी केस के सिलसिले में ईडी ने 8 जुलाई 2022 को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के तात्कालीन विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के आवास सहित कई ठिकानों पर छापेमारी की थी.
ईडी ने राजमहल, मिर्जाचौकी, बरहेट, बरहडवा, साहिबगंज और उधवा में छापेमारी की थी.
18 जुलाई को पंकज मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया था. हालिया संपन्न विधानसभा चुनावों से ठीक पहले ही पंकज मिश्रा को जमानत मिली है.
विवादों में भी रहा पूजा सिंघल का नाम
पूजा सिंघल 2000 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. उनके नाम सबसे कम उम्र में यूपीएससी क्लियर करने का लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड है.
पूजा सिंघल को झारखंड कैडर मिला और यहां प्रोबेशनल आईएएस अधिकारी के रूप में ही अपनी कार्यशैली से पूजा सिंघल ने सबको प्रभावित किया.
हालांकि, जैसे-जैसे उनका ओहदा बढ़ा, विवाद भी जुड़ते गये. पूजा सिंघल ने पहली शादी आईएएस राहुल पुरवार से की थी.
बाद में उनसे तलाक लेकर उन्होंने पल्स डायग्नोस्टिक सेंटर और हॉस्पिटल के संचालक अभिषेक झा से शादी की थी.