झारखंड विधानसभा चुनाव आने ही वाले हैं,चुनाव से पहले राज्य की सियासत में भारी उठा पटक चल रही है.चंपाई सोरेन जेएमएम छोड़ आज आधिकारिक तौर पर भाजपा का दामन थामने वाले हैं तो हेमंत सोरेन ने कैबिनेट में उनकी भरपाई रामदास सोरेन से कर ली है.
रामदास सोरेन को मंत्री बनाए जाने के बाद अब सोरेन परिवार की बड़ी बहू की प्रतिक्रिया सामने आई है. हेमंत सोरेन कैबिनेट में शामिल होने वाले रामदास सोरेन पर कड़ी टिप्पणी की. कहा कि रामदास तो क्या किसी को भी मंत्री बनाया जा सकता है. मुख्यमंत्री सबकुछ अपनी इच्छा के मुताबिक करते हैं. उन्हें चाहिए की पार्टी के सभी विधायकों को मंत्री बना दें. जब जनता के पास जाने का वक्त है, तब वे मंत्री बना रहे हैं.
वहीं सीता सोरेन ने विधानसभा चुनाव में अपनी उम्मीदवारी को लेकर भी कहा कि विस चुनाव में बीजेपी उन्हें कहीं से भी टिकट दे, जनता उन्हें जिता देगी.