चंपाई सोरेन

चंपाई सोरेन आज से भाजपाई हो जायेंगे, धुर्वा मैदान में थामेंगे कमल

Share:

चंपाई सोरेन आज भाजपाई हो जायेंगे. उनके बड़े बेटे बाबूलाल सोरेन भी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो जायेंगे.

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा चंपाई सोरेन और बाबूलाल सोरेन को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलायेंगे.

कार्यक्रम में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, प्रदेश संगठन प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह और नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी शामिल होंगे.

चंपाई सोरेन का ये लोग करेंगे स्वागत

बीजेपी में शामिल हो रहे झारखंड मुक्ति मोर्चा के दिग्गज नेता चंपाई सोरेन के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में बीजेपी के कई सांसद, विधायक, पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.

इस सभा को चंपाई सोरेन सहित कई बीजेपी नेता संबोधित करेंगे.

28 अगस्त को चंपाई सोरेन ने इस्तीफा दिया

गौरतलब है कि चंपाई सोरेन ने 28 अगस्त को झामुमो की प्राथमिक सदस्यता और विधायकी से इस्तीफा दिया था.

चंपाई सोरेन ने मंत्रिपद भी छोड़ दिया.

चंपाई सोरेन ने कहा कि पार्टी द्वारा अपमानित किए जाने से क्षुब्ध होकर वह इस्तीफा दे रहे हैं. इससे पहले 17 अगस्त को पहली बार चंपाई सोरेन के बीजेपी ज्वॉइन करने की खबरें आई थीं. हालांकि, तब उन्होंने इनकार किया था.

हालांकि, फिर 27 अगस्त को कन्फर्म हुआ कि चंपाई सोरेन बीजेपी ज्वॉइन करने वाले हैं.

 

Tags:

Latest Updates