झामुमो के स्थापना दिवस समारोह में नहीं जाएंगे शिबू सोरेन, कल्पना सोरेन पहली बार…

|

Share:


झामुमो 4 फरवरी को अपना 53वां स्थापना दिवस मनाने वाला है. पार्टी स्थापना दिवस का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया जाएगा हालांकि स्वास्थ्य कारणों से शिबू सोरेन कार्यक्रम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे वहीं कल्पना सोरेन पहली बार पार्टी की सदस्य के रुप में कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी.

कल्पना पहली बार झामुमो के स्थापना दिवस समारोह में हिस्सा लेने पहुंचेंगी। 4 फरवरी को झामुमो का स्थापना दिवस समारोह मनाया जाएगा। कोरोना काल के बाद से ही पार्टी ने कार्यक्रम को रात की जगह दिन में ही शिफ्ट कर दिया है। कार्यक्रम गोल्फ ग्राउंड में दोपहर दो बजे से शुरू हो जाएगा, जो शाम सात बजे तक समाप्त हो जाएगा। पहले रात आठ बजे से शुरू होकर देर रात तक कार्यक्रम चलता था।

 

Tags:

Latest Updates