किंग खान, सुपरस्टार शाहरुख खान लॉस एंजेलिस में अपने एक प्रोजेक्ट के शूट के दौरान सेट पर जख्मी हो गए. जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. बता दें कि शाहरुख को नाक पर चोट लगी थी, जिसकी वजह से उनके नाक से खून निकल रहा था. जिसके बाद डॉक्टरों ने शाहरुख खान को एक माइनर सर्जरी की सलाह दी और सर्जरी कराई गई. ऐसा माना जा रहा है कि शाहरुख जल्द ही स्वस्थ होकर सेट पर एक बार फिर से वापसी करेंगे.
रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्टरों ने बताया की घबराने की कोई बात नहीं है. नाक से खून बह रहा था, जिसे रोकने के लिए एक छोटी सी सर्जरी करनी पड़ी है. सर्जरी के बाद शाहरुख को नाक पर एक बैंडेज के साथ स्पॉट किया गया है. खबर है की सर्जरी के बाद किंग खान भारत लौट चुके हैं.