गोड्डा से भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे ने दावा किया है कि आर्टिफिशियल इंटेजिलेंस (AI) से भारत में करीब 1 करोड़ नौकरियां मिलेगी. उन्होंने यह भी दावा किया है कि 1,000 बिलियन डॉलर रुपये का निवेश भी अगले 10 वर्षों में भारत में होगा.
निशिकांत दुबे ने कहा कि पीएम मोदी ने अपनी दूरदर्शिता की वजह से देश को नई टेक्नोलॉजी की ओर बढ़ाना शुरू किया है.
निशिकांत दुबे ने कहा कि वह संसद की सूचना प्रौद्योगिकी कमिटी का अध्यक्ष होने के नाते यह जानकारी दे रहा हूं. गौरतलब है कि, दुनियाभर में चर्चा तेज है कि आर्टफिशियल एजेंसी के बढ़ते उपयोग से नौकरियां खत्म हो रही हैं.
AI यानि artificial intelligence से लगभग 1 करोड़ नौकरियाँ भारत के बच्चों को मिलेगी तथा लगभग 1 हज़ार बिलियन डॉलर यानि 8,6111650000000.02 रुपये का निवेश अगले 10 वर्षों में भारत में होगा ।माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने अपने अग्र सोच के कारण देश को नए टेक्नोलॉजी की तरफ़ अग्रसर करना…
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) January 10, 2025
नौकरियां खत्म होने की सबसे ज्यादा आशंका सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में जताई जा रही है. कहा जा रहा है कि सॉफ्टवेयर कंपनियां आने वाले वर्षों में तेजी से कर्मचारियों की छंटनी करेगी.
एआई का रोजगार के क्षेत्र में दुरुपयोग की आशंकाओं के बीच बीजेपी सांसद ने दावा किया है कि इससे 1 करोड़ नई नौकरियां मिलेगी.