नौकरी

AI से भारतीय युवाओं को मिलेगी 1 करोड़ नौकरी, बीजेपी सांसद ने किया दावा

|

Share:


गोड्डा से भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे ने दावा किया है कि आर्टिफिशियल इंटेजिलेंस (AI) से भारत में करीब 1 करोड़ नौकरियां मिलेगी. उन्होंने यह भी दावा किया है कि 1,000 बिलियन डॉलर रुपये का निवेश भी अगले 10 वर्षों में भारत में होगा.

निशिकांत दुबे ने कहा कि पीएम मोदी ने अपनी दूरदर्शिता की वजह से देश को नई टेक्नोलॉजी की ओर बढ़ाना शुरू किया है.

निशिकांत दुबे ने कहा कि वह संसद की सूचना प्रौद्योगिकी कमिटी का अध्यक्ष होने के नाते यह जानकारी दे रहा हूं. गौरतलब है कि, दुनियाभर में चर्चा तेज है कि आर्टफिशियल एजेंसी के बढ़ते उपयोग से नौकरियां खत्म हो रही हैं.

 

नौकरियां खत्म होने की सबसे ज्यादा आशंका सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में जताई जा रही है. कहा जा रहा है कि सॉफ्टवेयर कंपनियां आने वाले वर्षों में तेजी से कर्मचारियों की छंटनी करेगी.

एआई का रोजगार के क्षेत्र में दुरुपयोग की आशंकाओं के बीच बीजेपी सांसद ने दावा किया है कि इससे 1 करोड़ नई नौकरियां मिलेगी.

 

Tags:

Latest Updates